क्या गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो जून में पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर रहा?

Click to start listening
क्या गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो जून में पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर रहा?

सारांश

गोल्ड ईटीएफ में जून 2025 में 2,080.85 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ, जो पिछले पांच महीनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह वृद्धि मजबूत सोने की कीमतों और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं का परिणाम है। म्यूचुअल फंड निवेश भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

Key Takeaways

  • गोल्ड ईटीएफ में जून 2025 में 2,080.85 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ।
  • मासिक आधार पर गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो में छह गुना की वृद्धि हुई।
  • म्यूचुअल फंड का निवेश 49,301 करोड़ रुपए तक पहुंचा।
  • गोल्ड ईटीएफ और म्यूचुअल फंड दोनों में निवेशकों की रुचि में वृद्धि हुई है।
  • बाजार के प्रदर्शन ने गोल्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश को प्रेरित किया।

मुंबई, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में इनफ्लो जून 2025 में 2,080.85 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले पांच महीनों में दर्ज निवेश का सर्वोच्च आंकड़ा है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से प्राप्त हुई है।

पिछले महीने गोल्ड ईटीएफ में फंड इनफ्लो में मासिक आधार पर छह गुना की वृद्धि हुई है, जो मई में 292 करोड़ रुपए था।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के नेहल मेश्राम ने कहा, "जून 2025 में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की रुचि में तेज वृद्धि देखी गई, जिससे जनवरी के बाद से सबसे अधिक मासिक इनफ्लो दर्ज हुआ।"

विश्लेषक ने आगे कहा, "जून में मजबूत निवेश इनफ्लो से धारणा में निर्णायक बदलाव का संकेत मिलता है, जिसे संभवतः मजबूत सोने की कीमतों, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और इक्विटी तथा फिक्स्ड इनकम मार्केट में अस्थिरता से समर्थन मिला है।"

गोल्ड ईटीएफ एक पैसिव इन्वेस्टमेंट टूल है। इसमें निवेशक ऐसे एफटीएफ में निवेश करता है जो गोल्ड की कीमतों को ट्रैक करते हैं।

इसके अलावा, म्यूचुअल फंड सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के तहत जून में निवेश 27,269 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो मई के 26,688 करोड़ रुपए से 2 प्रतिशत अधिक है।

इस दौरान म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 74.41 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि मई में यह 72.20 लाख करोड़ रुपए और अप्रैल में 69.99 लाख करोड़ रुपए थी।

मई में 29,572 करोड़ रुपए के निवेश की तुलना में जून में कुल म्यूचुअल फंड निवेश में मासिक आधार पर 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 49,301 करोड़ रुपए हो गया। जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 24 प्रतिशत बढ़कर 23,587 करोड़ रुपए हो गया।

यह वृद्धि काफी हद तक बाजार के प्रदर्शन के कारण है, क्योंकि निफ्टी और सेंसेक्स ने जून में मजबूत रिटर्न दिया है।

Point of View

यह वृद्धि न केवल गोल्ड ईटीएफ के प्रति निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों में निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की तलाश है। भारत की निवेश संस्कृति में यह एक सकारात्मक संकेत है और हमें इसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

गोल्ड ईटीएफ क्या है?
गोल्ड ईटीएफ एक ऐसा निवेश साधन है जो सोने की कीमतों को ट्रैक करता है और निवेशकों को सोने में निवेश करने का एक आसान तरीका प्रदान करता है।
जून 2025 में गोल्ड ईटीएफ में कितने करोड़ का इनफ्लो हुआ?
जून 2025 में गोल्ड ईटीएफ में 2,080.85 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ।
म्यूचुअल फंड का रिकॉर्ड निवेश कितना है?
जून में म्यूचुअल फंड का निवेश 49,301 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले महीने के मुकाबले 67 प्रतिशत अधिक है।