क्या जीएसटी में कटौती से लोगों में खुशी की लहर है?

सारांश
Key Takeaways
- जीएसटी में कटौती से ग्राहकों को भारी बचत हो रही है।
- गाड़ियों की कीमतें अब किफायती हो गई हैं।
- पहली बार खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
- बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
- जीएसटी सुधार बाजार को पुनर्जीवित कर रहा है।
लखनऊ/मलकानगिरि, 23 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। जीएसटी सुधार लागू होने के बाद से लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इसके चलते गाड़ियों की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिसके कारण शोरूमों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है और बिक्री में भी इजाफा हो रहा है।
गाड़ी खरीदने आए ग्राहक शाबिर ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने क्रेटा गाड़ी खरीदी है और जीएसटी की दरों में कमी के कारण उन्हें 70,000 से 80,000 रुपये की बचत हुई है।
एक अन्य ग्राहक राम सिंह ने कहा कि कंपनियां जीएसटी का लाभ ग्राहकों को दे रही हैं। मैंने हुंडई आई10 खरीदी है और नई जीएसटी दरों के कारण इसका दाम पहले से लगभग 70,000 रुपये कम हो गया है।
लखनऊ में स्थित हुंडई डीलरशिप के असिस्टेंट जनरल मैनेजर आसिम ने कहा कि जीएसटी सुधार का ग्राहकों के बीच सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। पहली बार कार खरीदने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। कंपनी ने ग्राहकों को जीएसटी का पूरा लाभ दिया है, जिससे गाड़ियों के दामों में बड़ी कमी आई है।
अन्य शहरों में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ओडिशा के मलकानगिरि में भी ग्राहकों ने कहा कि नई जीएसटी दरों के कारण गाड़ियों की कीमतें काफी कम हो गई हैं और पहले से अधिक किफायती हो गई हैं।
नए जीएसटी सुधार 22 सितंबर से प्रभावी हो गए हैं। 1200 सीसी और 4 मीटर से कम की पेट्रोल गाड़ियों और 1500 सीसी और 4 मीटर से कम की डीजल गाड़ियों पर टैक्स घटकर 18 प्रतिशत हो गया है। इससे ऊपर के सेगमेंट और क्षमता वाली गाड़ियों पर अब 40 प्रतिशत का टैक्स लगेगा, जो पहले लगभग 50 प्रतिशत था। 350 सीसी और उससे कम की बाइक पर अब जीएसटी घटकर 18 प्रतिशत हो गया है, जो पहले 28 प्रतिशत था।