क्या इक्विटी म्यूचुअल फंड में अगस्त में 33,430 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ? : एम्फी

सारांश
Key Takeaways
- इक्विटी म्यूचुअल फंड में 33,430 करोड़ का इनफ्लो।
- गोल्ड ईटीएफ में 7,200 करोड़ का निवेश।
- लार्ज-कैप फंड में 2,834.88 करोड़ का इनफ्लो।
- मिड-कैप और स्मॉल-कैप में भी सकारात्मक इनफ्लो।
- म्यूचुअल फंड का एयूएम 75.18 लाख करोड़।
नई दिल्ली, 10 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। इक्विटी म्यूचुअल फंड में अगस्त में 33,430.37 करोड़ रुपए का इनफ्लो दर्ज किया गया है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा बुधवार को साझा की गई।
एम्फी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने लार्ज-कैप फंड्स में 2,834.88 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। वहीं, मिड-कैप श्रेणी में 5,330.62 करोड़ रुपए और स्मॉल-कैप श्रेणी में 4,992.90 करोड़ रुपए का इनफ्लो रहा है।
फ्लैक्सी-कैप फंड्स में 7,679.40 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ है, जो कि पिछले महीने के 7,654 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक है।
गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 7,200 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ, जो जुलाई में 1,200 करोड़ रुपए था।
हालांकि, मासिक आधार पर गिरावट के बावजूद, अगस्त 2025 में सकारात्मक इक्विटी प्रवाह का यह लगातार 54वां महीना था।
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जून में 74.41 लाख करोड़ रुपए और जुलाई में 75.35 लाख करोड़ रुपए से घटकर 75.18 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
सैमको म्यूचुअल फंड के सीईओ विराज गांधी ने एम्फी के डेटा पर टिप्पणी करते हुए कहा, "कुल मिलाकर बाजार में सुधार हो रहा है और पिछले 30 दिनों में 2-3 फीसदी की तेजी आई है। इसके बावजूद, हमें म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए तिमाही-दर-तिमाही इनफ्लो में कमी देखने को मिली है।"
उन्होंने कहा कि जुलाई में 42,702 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया था, जो कि अगस्त के 33,430 करोड़ रुपए से कम है। वहीं, अगस्त 2024 से अगस्त 2025 के बीच औसत नेट इनफ्लो 33,000 करोड़ रुपए रहा है।
जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में 81 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो कि जून में 23,587 करोड़ रुपए से बढ़कर 42,702 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था।