क्या इंडियन ऑयल का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़ा?

Click to start listening
क्या इंडियन ऑयल का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़ा?

सारांश

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़ते मुनाफे का खुलासा किया है। जानें कंपनी की वित्तीय स्थिति, व्यय और शेयर बाजार पर इसके प्रभाव के बारे में।

Key Takeaways

  • इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 83% मुनाफा बढ़ाया।
  • शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत में गिरावट आई।
  • कंपनी का कुल व्यय 2,14,830.24 करोड़ रुपए रहा।

मुंबई, 14 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून अवधि के परिणामों की घोषणा की। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 83 प्रतिशत बढ़कर 6,808.12 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी द्वारा शेयर बाजार में दी गई जानकारी के अनुसार, यह लाभ पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 3,722.63 करोड़ रुपए से अधिक है।

हालांकि, यह आंकड़ा मार्च 2025 तिमाही में दर्ज 8,367.63 करोड़ रुपए के लाभ से कम है।

इस अवधि में कंपनी का परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर केवल 0.9 प्रतिशत बढ़कर 2,21,849.02 करोड़ रुपए हो गया, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,19,864.34 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 2,14,830.24 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2,16,125.54 करोड़ रुपए था।

कंपनी के व्यय का प्रमुख हिस्सा उपभोग की गई सामग्री की लागत है, जो वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1,09,450.8 करोड़ रुपए रही है। स्टॉक-इन-ट्रेड की खरीद पर 47,904.81 करोड़ रुपए खर्च हुए, जबकि उत्पाद शुल्क 29,508.37 करोड़ रुपए और अन्य व्यय 13,031.67 करोड़ रुपए रहा है।

ईबीआईटीडीए पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 10,452.51 करोड़ रुपए से 32.5 प्रतिशत बढ़कर 13,850.66 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी ने अपनी नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में परिचालन मार्जिन एक साल पहले के 2.91 प्रतिशत से बढ़कर 4.61 प्रतिशत हो गया, हालांकि पिछली तिमाही में यह 4.96 प्रतिशत से कम था।

हालांकि, वार्षिक लाभ में तेज वृद्धि के बावजूद, नतीजों के बाद आईओसी के शेयर की कीमत में गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर 1.58 प्रतिशत घटकर 140.15 रुपए पर बंद हुआ।

पिछले छह महीनों में आईओसी के शेयरों में 19.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, लेकिन पिछले एक साल की तुलना में शेयर ने 14 प्रतिशत का घाटा दिया है।

Point of View

शेयर बाजार में आई गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का विषय हो सकती है। यह जानकारी हमें बताती है कि कंपनी की वित्तीय स्वास्थ्य पर नज़र रखना आवश्यक है।
NationPress
11/12/2025

Frequently Asked Questions

इंडियन ऑयल का मुनाफा कितना बढ़ा?
इंडियन ऑयल का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़कर 6,808 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी का कुल व्यय क्या था?
कंपनी का कुल व्यय 2,14,830.24 करोड़ रुपए रहा।
Nation Press