क्या महिंद्रा की कुल बिक्री नवंबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 92,670 यूनिट्स हुई?
सारांश
Key Takeaways
- महिंद्रा की कुल बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
- घरेलू एसयूवी बिक्री 56,336 यूनिट्स तक पहुंची।
- कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि।
- महिंद्रा ने 4,25,530 एसयूवी बेचीं।
- महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने 3 लाख इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन बेचे।
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएमएल) ने सोमवार को नवंबर के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया। कंपनी ने सूचित किया कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री (निर्यात सहित) में 19 प्रतिशत की वृद्धि होकर 92,670 यूनिट्स हो गई है।
कंपनी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। घरेलू एसयूवी बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 56,336 यूनिट्स तक पहुंच गई। वहीं, निर्यात सहित एसयूवी बिक्री 57,598 यूनिट्स रही।
घरेलू स्तर पर कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 24,843 यूनिट्स तक पहुंच गई है।
महिंद्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत से लेकर नवंबर तक 4,25,530 एसयूवी वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के 3,60,936 यूनिट्स से अधिक है।
कंपनी की नवंबर में बिक्री 56,336 यूनिट्स रही है, जो पिछले साल के समान अवधि के आंकड़े 46,222 यूनिट्स से काफी अधिक है।
नवंबर में 2 टन से कम वजन वाले हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) की घरेलू बिक्री 3,255 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है, जबकि 2 टन से 3.5 टन के बैंड वाले एलसीवी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 21,588 यूनिट्स हो गई। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 1,62,946 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
कंपनी के तिपहिया वाहन खंड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस दौरान बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 8,568 यूनिट्स हो गई है।
नवंबर में कंपनी का निर्यात भी 5 प्रतिशत बढ़कर 2,923 यूनिट्स पर पहुंच गया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की सहायक कंपनी, महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने नवंबर में घोषणा की कि उसने 3 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन बेचे हैं, और यह दावा किया कि वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली ऑटो कंपनी है।