क्या नई जीएसटी दरें नवरात्रि से पहले लागू होने जा रही हैं?

Click to start listening
क्या नई जीएसटी दरें नवरात्रि से पहले लागू होने जा रही हैं?

सारांश

नवरात्रि से पहले जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं, जिससे खाने-पीने की चीजों और अन्य सामानों की कीमतों में काफी कमी आएगी। यह ख़ासकर ग्राहकों के लिए एक बड़ा लाभ साबित होगा। जानें इस बदलाव के बारे में अधिक जानकारी।

Key Takeaways

  • नए जीएसटी ढांचे में टैक्स स्लैब घटकर 5% और 18% रहेंगे।
  • खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी शून्य होगा।
  • एसी और फ्रिज पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया गया है।
  • ऑटोमोबाइल पर टैक्स में कटौती की गई है।
  • सरकार ने उद्योगों से ग्राहकों को लाभ पहुंचाने की अपील की है।

नई दिल्ली, 21 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार से प्रभावी होने वाली हैं। इसके परिणामस्वरूप, खाने-पीने की चीजों से लेकर टीवी, एसी, फ्रिज और गाड़ियों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आएगी और ये पहले से ज्यादा सस्ती हो जाएंगी।

नए जीएसटी ढांचे के अंतर्गत, मौजूदा टैक्स स्लैब की संख्या चार - 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत से घटकर केवल दो - 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रह जाएगी। इसके साथ ही, सरकार ने कई वस्तुओं पर टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया है, जिन पर पहले 5, 12 या 18 प्रतिशत का टैक्स लगता था।

फिर, लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत का टैक्स निर्धारित किया गया है।

जीएसटी सुधार के तहत, 22 सितंबर से अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (यूएचटी) दूध, पनीर, छेना (प्री-पैकेज्ड और लेबलड), पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी, पराठा, कुल्चा और अन्य ब्रेड पर जीएसटी की दर घटकर शून्य हो जाएगी, जिन पर पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लगता था।

इसके अतिरिक्त, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन और स्टेशनरी आइटम्स (शार्पनर, कॉपी, नोटबुक, पेंसिल और अन्य उत्पाद) पर भी टैक्स 12 प्रतिशत से घटकर शून्य हो जाएगा। वहीं, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी टैक्स को शून्य कर दिया गया है, जो कि पहले 18 प्रतिशत था।

इसके अलावा, सरकार ने एसी और फ्रिज आदि पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, गाड़ियों पर टैक्स में भी कटौती की गई है। 350 सीसी और उससे कम की बाइक पर अब जीएसटी घटकर 18 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 28 प्रतिशत था।

साथ ही, 1200 सीसी और 4 मीटर से कम की पेट्रोल गाड़ियों और 1500 सीसी और 4 मीटर से कम की डीजल गाड़ियों पर टैक्स घटकर 18 प्रतिशत हो गया है। इससे ऊपर के सेगमेंट और क्षमता वाली गाड़ियों पर अब 40 प्रतिशत का टैक्स लगेगा, जो कि पहले करीब 50 प्रतिशत होता था।

सरकार ने उद्योगों से अपील की है कि जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों को प्रदान करें।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की लगभग सभी प्रमुख कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतें घटाने की घोषणा की है ताकि जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को मिल सके। इसके साथ ही, वोल्टास, डायकिन, गोदरेज एप्लायंसेज, पैनासोनिक और हायर जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने एसी और टीवी आदि की कीमतें कम कर दी हैं।

अमूल और मदर डेयरी ने भी जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों को देने का ऐलान किया है और दूध से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन फूड के दाम घटाने का निर्णय लिया है।

Point of View

बल्कि बाजार में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। यह कदम उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ उद्योगों को भी प्रोत्साहित करेगा।
NationPress
21/09/2025

Frequently Asked Questions

जीएसटी की नई दरें कब लागू होंगी?
जीएसटी की नई दरें नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार से लागू होंगी।
नई जीएसटी दरों से कौन सी चीजें सस्ती होंगी?
खाने-पीने की चीजें, टीवी, एसी, फ्रिज और गाड़ियों की कीमतों में कमी आएगी।
क्या जीएसटी की दरें सभी वस्तुओं पर लागू होंगी?
नहीं, कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दरें शून्य हो जाएंगी।
क्या ऑटोमोबाइल कंपनियाँ कीमतें घटा रही हैं?
जी हाँ, सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अपने उत्पादों की कीमतें घटाने की घोषणा कर चुकी हैं।
क्या जीवन बीमा पर भी जीएसटी कम हुआ है?
जी हाँ, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी जीएसटी को शून्य कर दिया गया है।