क्या चालू वित्त वर्ष में निजी डिफेंस कंपनियों की आय में 18 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है?

सारांश
Key Takeaways
- 16-18 प्रतिशत की संभावित आय वृद्धि।
- सरकारी नीतियों का महत्वपूर्ण प्रभाव।
- अनुसंधान एवं विकास में निवेश से लाभ।
- ऑर्डर बुक 55,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद।
मुंबई, 23 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। पार्श्व में मजबूत घरेलू मांग के चलते निजी डिफेंस कंपनियों की आय में चालू वित्त वर्ष में 16-18 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आई।
क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह वृद्धि वित्त वर्ष 22 और 25 के बीच 20 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के बाद हो रही है। यह वृद्धि सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण नीतिगत कदमों के परिणामस्वरूप हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर निजी निवेश को आकर्षित किया गया है। अनुसंधान एवं विकास और पूंजीगत व्यय में निवेश ने कंपनियों की क्षमताओं को मजबूत किया है, जिससे उन्हें बड़े ऑर्डर हासिल करने में मदद मिली है। परिचालन मार्जिन 18-19 प्रतिशत के दायरे में रहने के साथ मुनाफा स्थिर बना हुआ है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में इक्विटी निवेश के माध्यम से कार्यशील पूंजी ऋण और पूंजीगत व्यय योजनाओं में वृद्धि के बावजूद, बैलेंस शीट स्वस्थ बनी हुई है।
यह विश्लेषण क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा रेटिंग प्राप्त 25 से अधिक निजी रक्षा कंपनियों के आंकड़ों पर आधारित है, जो मिलकर उद्योग के राजस्व में लगभग आधे का योगदान करती हैं।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि भारत की डिफेंस इंडस्ट्री में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का दबदबा है, लेकिन निजी कंपनियों का राजस्व हिस्सा बढ़ रहा है। उन्हें घरेलू खरीद और आत्मनिर्भरता के लिए सरकार के मजबूत प्रोत्साहन का लाभ मिल रहा है, जो भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते बढ़े सैन्य खर्च और उच्च पूंजीगत व्यय से स्पष्ट होता है।
इसके परिणामस्वरूप, आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों और निजी इक्विटी निवेशों के माध्यम से निजी डिफेंस कंपनियों में पूंजी प्रवाह आकर्षित हुआ है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल ऑर्डर बुक लगभग 55,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि वित्तीय वर्ष 24 के अंत तक यह 40,000 करोड़ रुपए थी।