क्या ओसवाल पंप्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, मुनाफा 20 प्रतिशत से अधिक गिरा?

सारांश
Key Takeaways
- ओसवाल पंप्स का मुनाफा तिमाही आधार पर 20.51% घटा है।
- सालाना आधार पर मुनाफे में 123.58% की वृद्धि हुई है।
- कंपनी की ऑपरेशंस से आय 364.63 करोड़ रुपए रही है।
- कुल खर्च 283.34 करोड़ रुपए हो गया है।
- कंपनी की स्थापना 2003 में हुई थी।
मुंबई, 11 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। हरियाणा के करनाल में स्थित कंपनी ओसवाल पंप्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की है। जनवरी-मार्च के दौरान कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 20.51 प्रतिशत घटकर 63.90 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में यह 80.39 करोड़ रुपए था।
हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 123.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 28.58 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में सूचित किया कि वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में ऑपरेशंस से आय 364.63 करोड़ रुपए रही, जो दिसंबर तिमाही की ऑपरेशंस से आय 379.74 करोड़ रुपए से करीब 4 प्रतिशत कम है।
सालाना आधार पर कंपनी की ऑपरेशंस से आय में 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 230.25 करोड़ रुपए थी।
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 365.57 करोड़ रुपए थी, जो दिसंबर तिमाही की कुल आय 380.47 करोड़ रुपए से 4 प्रतिशत कम है।
सालाना आधार पर भी कुल आय में 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 230.78 करोड़ रुपए थी।
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च तिमाही आधार पर 2.62 प्रतिशत बढ़कर 283.34 करोड़ रुपए हो गया, जो दिसंबर तिमाही में 276.08 करोड़ रुपए था।
सालाना आधार पर कंपनी के खर्च में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 195.22 करोड़ रुपए था।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ओसवाल पंप्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी और यह सौर पंप, सबमर्सिबल पंप, मोनोब्लॉक पंप, प्रेशर पंप, सीवेज पंप, इलेक्ट्रिक मोटर, सबमर्सिबल वाइंडिंग वायर और केबल, और इलेक्ट्रिक पैनल के क्षेत्र में कार्यरत है।
इसके अलावा, ओसवाल पंप्स का आईपी पिछले महीने जून में आया था। कंपनी के आईपीओ का आकार 1,387.34 करोड़ रुपए था, जिसमें 890 करोड़ रुपए का फ्रैश इश्यू और 497.34 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल था।