क्या ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक के राणा कपूर से पूछताछ की?
सारांश
Key Takeaways
- राणा कपूर से ईडी ने पूछताछ की है।
- यस बैंक ने रिलायंस ग्रुप में बड़े निवेश किए।
- जांच जारी है और सबूतों पर कार्रवाई निर्भर करेगी।
मुंबई, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप से जुड़े धन शोधन मामले में यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर से पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, कपूर का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत रिकॉर्ड किया गया है, जो कि यस बैंक और रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप के बीच 2017 से 2019 के बीच हुए वित्तीय लेनदेन से संबंधित है।
जांच के अनुसार, यस बैंक ने इस अवधि के दौरान रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में ₹2,965 करोड़ और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड में ₹2,045 करोड़ का निवेश किया है।
एजेंसी का दावा है कि दिसंबर 2019 तक यह निवेश नॉन-परफॉर्मिंग एसेट बन चुका था।
सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस पर क्रमश: ₹1,353.5 करोड़ और ₹1,984 करोड़ बकाया हैं।
सूत्रों ने कहा, "जब राणा कपूर यस बैंक के प्रमुख थे, तब 31 मार्च, 2017 तक रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप का एक्सपोजर ₹6,000 करोड़ था, जो 31 मार्च, 2018 तक बढ़कर ₹13,000 करोड़ हो गया।"
उन्होंने आगे कहा, "इस दौरान बैंक ने ₹5,000 करोड़ रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड में निवेश किए थे।"
जांच में सामने आया कि दोनों कंपनियों को लगभग ₹11,000 करोड़ का पब्लिक फंड मिला है।
ईडी यस बैंक द्वारा किए गए इन निवेशों से पहले धन के प्रवाह की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, अनिल अंबानी समूह की वित्तीय कंपनियों में निवेश करने से पहले यस बैंक ने पूर्व रिलायंस निप्पोन म्यूचुअल फंड से बड़ी राशि प्राप्त की थी।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (एसईबी) के नियमों के अनुसार, हितों के टकराव के कारण रिलायंस निप्पोन म्यूचुअल फंड को अनिल अंबानी समूह की वित्तीय कंपनियों में सीधे निवेश करने या धन का हस्तांतरण करने की अनुमति नहीं थी।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को संदेह है कि म्यूचुअल फंड्स के पैसे को अप्रत्यक्ष रूप से यस बैंक के जरिए रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश किया गया।
सूत्रों ने बताया कि जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई मिलने वाले सबूतों पर निर्भर करेगी।