क्या शेयर बाजार ने उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद किया? सेंसेक्स 335 अंक उछला
सारांश
Key Takeaways
- भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में बंद किया।
- आईटी, मेटल और ऑटो सेक्टर ने तेजी में योगदान दिया।
- सेंसेक्स ने 335 अंक की वृद्धि दर्ज की।
- बाजार में दिल्ली ब्लास्ट की चिंताओं के बाद भी रिकवरी हुई।
- निवेशकों का ध्यान महंगाई के आंकड़ों पर होगा।
मुंबई, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में समाप्ति दर्ज की। बाजार की इस तेजी में प्रमुख योगदान आईटी, मेटल और ऑटो सेक्टर का रहा।
दिन के दौरान सेंसेक्स ने 83,936.47 का उच्चतम स्तर और 83,124.03 का न्यूनतम स्तर छुआ, और 335.97 अंक या 0.40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 83,871.32 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने 25,715.80 के उच्चतम स्तर और 25,449.25 के न्यूनतम स्तर को देखा और 120.60 अंक या 0.47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25,694.95 पर रहा।
सेंसेक्स पैक में बीईएल, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एलएंडटी, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी शीर्ष लाभार्थियों में शामिल थे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड और टाटा स्टील नुकसान उठाने वाले शेयरों में रहे।
लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन मिश्रित रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 302.75 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 60,427 पर जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 37.20 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,101.40 पर रहा।
बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली ब्लास्ट की चिंताओं के कारण घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में खुला। हालांकि, मजबूत वैश्विक संकेतों और अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के चलते बाजार में रिकवरी देखने को मिली है। दूसरी तिमाही के नतीजों के उम्मीद से बेहतर आने के कारण भी बाजार में तेजी आई है।
उन्होंने आगे कहा कि आगामी समय में निवेशकों का ध्यान महंगाई के आंकड़ों पर होगा, जो बाजार की भविष्य की दिशा तय करेगा।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सुबह 9:32 पर सेंसेक्स 191 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,332 पर और निफ्टी 55 अंक या 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,518 पर था।