क्या स्मारक सिक्के और डाक टिकट के विमोचन से हमारे राष्ट्रगीत की प्रेरणा अमर रहेगी? : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Click to start listening
क्या स्मारक सिक्के और डाक टिकट के विमोचन से हमारे राष्ट्रगीत की प्रेरणा अमर रहेगी? : ज्योतिरादित्य सिंधिया

सारांश

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए डाक टिकट और सिक्के के विमोचन पर जोर दिया कि यह 'वंदे मातरम्' की गूंज को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण है। यह पहल राष्ट्रगान की अमर प्रेरणा को बनाए रखने का एक प्रयास है।

Key Takeaways

  • स्मारक डाक टिकट का विमोचन
  • विशेष सिक्के का विमोचन
  • डाक सेवा 2.0 ऐप का शुभारंभ
  • नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा
  • राष्ट्रगीत का महत्व

नई दिल्ली, 7 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी द्वारा स्मारक डाक टिकट और विशेष सिक्के का विमोचन करना ‘वंदे मातरम्’ की गूंज को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि एक नए वेब पोर्टल वंदेमातरम्150डॉटइन के साथ, स्मारक सिक्के और डाक टिकट हमारे राष्ट्रगीत की प्रेरणा को अमर बनाए रखेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पीएम मोदी ने नई दिल्ली में महान क्रांतिकारी बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की अमर रचना ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। यह डाक टिकट इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किया गया।"

उन्होंने आगे लिखा, "इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक स्मृति चिह्न के रूप में विशेष सिक्के का भी विमोचन किया और साथ ही वेब पोर्टल वंदेमातरम्150डॉटइन का शुभारंभ किया, जिससे इस महान राष्ट्रीय गीत की गूंज नई पीढ़ियों तक पहुंचे और इसकी प्रेरणा अमर बनी रहे।"

इस बीच, यूजर्स की सुविधा के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से डाक सेवा 2.0 ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप को एंड्रॉइड यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाक सेवा 2.0 ऐप के माध्यम से डाकघर से जुड़े काम अब मोबाइल फोन से घर बैठे हो जाएंगे। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से ग्राहक बिना डाक विभाग जाए घर बैठे ही बहुत से काम कर सकते हैं। यूजर्स को इस ऐप के साथ ट्रैकिंग, डाकघर खोजने के अलावा, डाक शुल्क कैलकुलेटर जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। डाक सेवा 2.0 ऐप का इस्तेमाल हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं जैसे अंग्रेजी, डोगरी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उर्दू, कोंकणी, मैथली और बंगाली में किया जा सकता है। ऐप को कुल 23 भाषाओं में इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है।

इससे पहले संचार मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया था कि डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) सेवाएं उनके डोर-स्टेप पर उपलब्ध करवाने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ साझेदारी की है।

Point of View

बल्कि युवाओं को अपने इतिहास और संस्कृति से जोड़ने में भी मदद करेगा।
NationPress
07/11/2025

Frequently Asked Questions

यह डाक टिकट कब जारी किया गया?
यह स्मारक डाक टिकट 7 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा जारी किया गया।
डाक सेवा 2.0 ऐप का क्या उपयोग है?
यह ऐप डाकघर से जुड़े कार्यों को मोबाइल से करने की सुविधा प्रदान करता है।
वेब पोर्टल वंदेमातरम्150 का क्या उद्देश्य है?
यह पोर्टल 'वंदे मातरम्' की गूंज को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक माध्यम है।