क्या लगातार दूसरे दिन कम हुए सोना-चांदी के दाम? पीली धातु की कीमत में 400 रुपए से अधिक की गिरावट

सारांश
Key Takeaways
- सोना और चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
- 24 कैरेट सोने की कीमत में 400 रुपए से अधिक की कमी।
- चांदी की कीमत में भी 800 रुपए का गिरावट।
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के कॉन्ट्रैक्ट की कीमतों में तेजी।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी के दाम में वृद्धि।
नई दिल्ली, 16 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। सोना और चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन में कमी आई है। दोनों कीमती धातुओं की कीमत में बुधवार के कारोबारी दिन भी गिरावट का रुख दिखा है। 24 कैरेट के सोने की कीमत में 400 रुपए से अधिक की कमी आई है। वहीं, चांदी की कीमत भी लगभग 800 रुपए कम हो गई है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 416 रुपए की कमी के साथ 97,500 रुपए हो गया है, जबकि पहले यह 97,916 रुपए था।
इसी प्रकार 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 381 रुपए कम होकर 89,310 रुपए हो गया है, जो कि मंगलवार को 89,691 रुपए था।
18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 312 रुपए घटकर 73,125 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 73,437 रुपए था।
चांदी का दाम 797 रुपए कम होकर 1,11,200 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,11,997 रुपए प्रति किलो था।
वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी का अनुभव हो रहा है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.21 प्रतिशत बढ़कर 97,415 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.29 प्रतिशत बढ़कर 1,11,805 रुपए हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.27 प्रतिशत बढ़कर 3,345.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 38.24 डॉलर प्रति औंस पर थी।
कार्स्टन मेन्के के प्रमुख अर्थशास्त्री जूलियस बेयर ने कहा, "गोल्ड कंसोलिडेशन में फंस गया है, जिससे हालिया तेजी को फिर से शुरू करने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है। व्यापार तनाव में कमी और मंदी के जोखिम कम होने के परिणामस्वरूप, सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आ रही है। केंद्रीय बैंकों की खरीदारी अभी भी अच्छी है, लेकिन साल की शुरुआत जितनी मजबूत नहीं है। हमें अभी भी दीर्घकालिक अनुकूल बुनियादी पृष्ठभूमि दिखाई दे रही है।"
उन्होंने आगे कहा कि इस बीच, चांदी में तेजी आई है, जो सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण रूप से निवेशकों की नई दिलचस्पी को दर्शाता है।