क्या अजय देवगन ने काजोल को उनके जन्मदिन पर खास बधाई दी?

सारांश
Key Takeaways
- अजय देवगन ने काजोल को उनके जन्मदिन पर भावुक बधाई दी।
- उनकी प्रेम कहानी 1994 से शुरू हुई थी।
- काजोल की फिल्में जैसे 'सरजमीन' और 'मां' दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
- नीसा देवगन ने अपनी मां के साथ जन्मदिन की तस्वीर साझा की।
- काजोल और अजय की जोड़ी बॉलीवुड में एक प्रेरणा है।
मुंबई, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अजय देवगन ने मंगलवार को अपनी पत्नी और अभिनेत्री काजोल को उनके 51वें जन्मदिन पर बेहद खास तरीके से बधाई दी। अजय ने अपने पोस्ट में काजोल को अपनी फेवरेट बताया और कहा कि वह उनकी तारीफ में बहुत कुछ कहना चाहते हैं।
अजय ने इंस्टाग्राम पर काजोल की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने एक भावुक लेकिन मजेदार अंदाज में कैप्शन दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह काजोल के लिए बहुत कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन शायद उनकी पत्नी को इन बातों पर विश्वास नहीं होगा। अजय ने लिखा, "कई बातें कहना चाहता हूं, लेकिन तुम फिर भी अपनी आंखों को इधर-उधर घुमाओगी...हैप्पी बर्थडे मेरी फेवरेट काजोल।"
इसके साथ ही, काजोल और अजय की बेटी नीसा देवगन ने भी अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नीसा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की अभिनेत्री के साथ एक तस्वीर साझा कर लिखा, "माय मम्मा बर्थडे।" काजोल ने इसका जवाब देते हुए लिखा, "लव यू बेबी गर्ल।"
काजोल और अजय की प्रेम कहानी साल 1994 में फिल्म ‘गुंडाराज’ के दौरान शुरू हुई थी। दोनों ने 1999 में महाराष्ट्र के रीति-रिवाज से शादी की। उनके परिवार में 2003 में बेटी नीसा और 2010 में बेटे युग का जन्म हुआ।
अभिनेत्री के कार्यक्षेत्र की बात करें तो उनकी हाल की फिल्म 'सरजमीन' है, जिसका निर्देशन कायोज इरानी ने किया है। फिल्म एक भारतीय सेना अधिकारी कर्नल विजय मेनन की कहानी है, जो जम्मू-कश्मीर में तैनात है और अपने लापता बेटे के आतंकी संगठन से जुड़े होने की खोज करता है।
काजोल 2024 की माइथोलॉजिकल-हॉरर फिल्म ‘मां’ में भी नजर आएंगी। फिल्म में काजोल ने एक मां का किरदार निभाया है, जो किसी भी हद तक अपनी बेटी को बचाने के लिए तैयार है।
काजोल आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'महाराग्नी: क्वीन ऑफ क्वीन्स' में भी दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति ने किया है।