क्या आम्रपाली दुबे ने 'बीड़ी' गाने पर ठुमके लगाकर फैंस का दिल जीत लिया?

सारांश
Key Takeaways
- आम्रपाली दुबे की नई रील ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
- 'बीड़ी' गाने में पारंपरिक और मॉडर्न संगीत का मेल है।
- गाने की थीम पति-पत्नी के बीच की मजेदार नोकझोंक है।
- आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई।
- गाने का संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है।
मुंबई, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अदाकारा और सोशल मीडिया की सेंसेशन आम्रपाली दुबे एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के धमाकेदार गाने 'बीड़ी' पर अभिनेत्री ने एक विशेष रील साझा की, जिसने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
इंस्टाग्राम की इस रील में आम्रपाली दुबे के हाव-भाव, अंदाज और लुक बहुत ही आकर्षक हैं। वीडियो में वह काले रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। उनके हाथों में लाल चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर उन्हें एक परफेक्ट बहू का लुक दे रहे हैं। लेकिन इस बहू के लुक के साथ आम्रपाली का एक्सप्रेशन और उनके ठुमके रील को और भी दिलचस्प बना रहे हैं। वह 'बीड़ी' गाने की लाइन पर शानदार अंदाज में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।
आम्रपाली की इस रील पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस उनकी अदा और लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'ब्लैक साड़ी में कहर ढा दिया आपने।'
वहीं, दूसरे ने कहा, 'आपके एक्सप्रेशन तो दिल चुरा ले गए।'
अन्य यूजर्स ने उनकी वीडियो के साथ-साथ गाने की भी तारीफ की।
गौरतलब है कि 'बीड़ी' गाना हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसमें आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया है। दोनों की जुगलबंदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। गाने की थीम पति-पत्नी की मजेदार नोकझोंक पर आधारित है, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाबीड़ी पीने की लत है और वह हर बार अपनी साड़ी जला लेती हैं। वहीं निरहुआ एक ऐसे पति की भूमिका निभा रहे हैं जिन्हें पान और गुटखा खाने की लत है, और वह रोज अपनी शर्ट गंदी कर लेते हैं। इन दोनों के बीच की प्यारी तकरार इस गाने को बहुत ही दिलचस्प बनाती है।
गाने में बिहार के पारंपरिक फोक म्यूजिक को मॉडर्न बीट्स के साथ बहुत खूबसूरती से पेश किया गया है। इस गाने को खुद निरहुआ और आम्रपाली ने गाया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है।