क्या अनुपम खेर ने अपने एक्टिंग स्कूल के 20 साल पूरे होने पर एक नई घोषणा की?
सारांश
Key Takeaways
- 20 वर्ष में कई प्रतिभाशाली अभिनेताओं का विकास।
- स्कॉलरशिप का प्रावधान।
- शॉर्ट फिल्में बनाने की नई पहल।
- बड़े फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन का मौका।
- प्रतिभागियों को वैश्विक मंच पर पहचान।
मुंबई, 5 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करने में सक्रिय रहते हैं। बुधवार को उन्होंने अपने एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रीपेयर्स की 20 साल की सफलता के बाद एक नई पहल का ऐलान किया।
अभिनेता ने एक वीडियो के माध्यम से कहा, "नमस्कार दोस्तों, जब भी मुझे आपसे कोई भी बात करनी होती है, तो मैं वीडियो बनाकर साझा करता हूं। आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रीपेयर्स' ने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इन वर्षों में, हमने कई उत्कृष्ट अभिनेताओं को तैयार किया है। कुछ ने अच्छी जगहों पर काम किया है और कुछ अभी भी अपनी यात्रा में हैं। हमारा प्रयास है कि हम हर छात्र का समर्थन करें।"
उन्होंने बताया कि जापान न्यूज एजेंसी ने एक्टर प्रीपेयर्स को टॉप-5 एक्टिंग स्कूल में शामिल किया है। उन्होंने आगे कहा, "हम पिछले एक साल से छात्रों को स्कॉलरशिप देने पर काम कर रहे हैं। अब हमने एक नई पहल शुरू की है। हम इनहाउस प्रोडक्शन की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें हम छात्रों के लिए शॉर्ट फिल्में बनाएंगे, जिनमें स्कूल के बच्चे शामिल होंगे। ये फिल्में बड़े फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी। इससे छात्रों को पहचान और अवसर मिलेगा। हमारा मकसद है कि 20 साल पहले जिस उद्देश्य से स्कूल खोला था, वो आगे भी जारी रहे।"
अभिनेता ने वीडियो में लिखा, "20 साल से एक्टर प्रीपेयर्स उन लोगों के सपनों का घर है, जिन्होंने परफॉर्म करने का साहस दिखाया।"
उन्होंने आगे बताया कि असली सीख क्लासरूम में खत्म नहीं होती, बल्कि वह सेट और स्टेज पर शुरू होती है। एक्टर प्रिपेयर्स अब हमारे प्रशिक्षित अभिनेताओं के साथ पेशेवर शॉर्ट फिल्में, यूट्यूब सीरीज और मंच नाटकों का निर्माण करेगा।
उन्होंने कहा, "सभी प्रोडक्शन को विश्वभर में प्रसारित किया जाएगा, जिससे हमारे कलाकारों को परफॉर्म करने, दिखने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।"
सबसे ख़ास बात ये है कि पहली शॉर्ट फिल्म 'रीहा' इस शनिवार को स्कूल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'एक्टर प्रीपेयर्स' पर लॉन्च हो रही है।
अनुपम ने प्रशंसकों से कहा, "सब्सक्राइब करें, रिमाइंडर सेट करें और इस मुहिम का हिस्सा बनें। हर महत्वाकांक्षी अभिनेता के लिए आपकी यात्रा यहीं से शुरू होती है।"