क्या असिन ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह का जश्न मनाया?
सारांश
Key Takeaways
- असिन की शादी की 10वीं सालगिरह का जश्न खास और रोमांटिक था।
- सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरें और वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया।
- असिन के पति राहुल ने उनके लिए गाना गाया, जो इस पल को और खास बनाता है।
- असिन ने एक खूबसूरत सैंड आर्ट बनाई, जो उनके प्यार का प्रतीक है।
- परिवार और प्यार का महत्व हमेशा सबसे पहले आता है।
मुंबई, 20 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर, अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। मंगलवार को उन्होंने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह का जश्न मनाते हुए इसकी झलक साझा की, जिसे उन्होंने खास और रोमांटिक तरीके से मनाया।
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली असिन भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन उनके फैंस उनकी झलक का आज भी इंतजार करते हैं। खास पल पर असिन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशियों को लोगों के साथ साझा किया।
असिन ने अपनी 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी के अवसर पर इंस्टाग्राम स्टोरीज में कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इनमें उनके पति और बिजनेसमैन राहुल शर्मा भी नजर आए। एक वीडियो में राहुल शर्मा असिन के लिए प्रसिद्ध गायक जॉन लेजेंड का गाना 'ऑल ऑफ मी' गाते दिखाई दिए। इस दौरान असिन की खुशी साफ देखी जा सकती है।
असिन ने सबसे पहले एक सुंदर सैंड आर्ट की तस्वीर साझा की, जिसे उन्होंने खुद बनाया। इस पर लिखा 'ए+आर = एआर', और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''शादी के 10 साल पूरे हो चुके हैं और यह सफर अभी भी जारी है।''
इसके बाद असिन ने कुछ वीडियो पोस्ट किए, जिनमें उनकी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की शानदार सजावट देखने को मिली। एक रोमांटिक कैनोपी को लाइटिंग, पर्दे और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ खास तरीके से सजाया गया। एक वीडियो के बैकग्राउंड में हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक का मशहूर गाना 'माई हार्ट विल गो ऑन' बज रहा है।
इस खास मौके पर असिन ने अपनी बेटी आरिन का नोट भी साझा किया, जिसे उनकी बेटी ने अपने हाथों से लिखा था, 'हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। पूरी दुनिया में आप सबसे अच्छे मम्मी-पापा हैं।'
असिन और राहुल शर्मा की शादी जनवरी 2016 में हुई थी। पहले उनकी शादी ईसाई रीति-रिवाज से हुई और उसके बाद हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद असिन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। साल 2017 में दोनों आरिन के माता-पिता बने।