'बागी-4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' कब होगा रिलीज? हरनाज संधू ने दी जानकारी

Click to start listening
'बागी-4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' कब होगा रिलीज? हरनाज संधू ने दी जानकारी

सारांश

क्या आप जानते हैं कि बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बागी-4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' मंगलवार को रिलीज होने वाला है? हरनाज संधू ने इस बारे में जानकारी दी है। जानिए इस गाने के बारे में और क्या खास है इसमें।

Key Takeaways

  • 'बागी-4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' मंगलवार को रिलीज होगा।
  • हरनाज संधू ने इस गाने की जानकारी दी है।
  • गाने में तनिष्क बागची का संगीत है।
  • साजिद नाडियाडवाला के द्वारा निर्मित यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरी है।
  • फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।

मुंबई, 1 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बागी-4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है। अभिनेत्री हरनाज संधू ने इस बात की जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए साझा की। यह गाना दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

हरनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की रिकॉर्डिंग का एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो भी साझा किया, जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार तनिष्क बागची और प्रतिभाशाली गायिका शिल्पा राव शामिल हैं।

वीडियो में गाने की रिकॉर्डिंग का एक झलक दिखाई गई है। हरनाज ने वीडियो के साथ लिखा, "जब बीट्स और बीच का संगम होता है, तो जादू बनता है। हमारा नया गाना 'ये मेरा हुस्न' मंगलवार सुबह 11:11 बजे रिलीज हो रहा है। साजिद नाडियाडवाला की 'बागी-4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।"

'बागी-4' एक्शन और रोमांच से भरपूर 'बागी' फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 'ये मेरा हुस्न' की मधुर धुन और आकर्षक बीट्स दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर सकती हैं। तनिष्क बागची का संगीत और शिल्पा राव की आवाज इस गाने को और भी खास बनाती है।

हरनाज ने पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट के साथ उसका पोस्टर भी साझा किया था, जिसमें संजय दत्त, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे थे। अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, "सबसे खतरनाक और खूनी मोहब्बत की कहानी शुरू होने वाली है। इस दुनिया में, हर आशिक एक विलेन होता है।"

फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म में टाइगर अपने प्यार की खातिर पूरी दुनिया से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में हरनाज संधू, टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका के रूप में दिखेंगी।

इसके अलावा, मेकर्स ने फिल्म के दो गाने 'गुजारा' और 'अकेली लैला' भी रिलीज कर दिए हैं।

'बागी 4' में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा। यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। पहली बार संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को बड़े पर्दे पर एक साथ देखा जाएगा।

Point of View

बल्कि यह भारतीय सिनेमा की एक नई दिशा भी दिखाता है।
NationPress
01/09/2025

Frequently Asked Questions

बागी-4 का गाना 'ये मेरा हुस्न' कब रिलीज होगा?
'ये मेरा हुस्न' गाना मंगलवार सुबह 11:11 बजे रिलीज होगा।
गाने में कौन-कौन शामिल हैं?
गाने में तनिष्क बागची और शिल्पा राव शामिल हैं।
फिल्म 'बागी-4' के निर्माता कौन हैं?
'बागी-4' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
फिल्म कब रिलीज होगी?
'बागी-4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या इस गाने में कोई खास बात है?
'ये मेरा हुस्न' की मधुर धुन और आकर्षक बीट्स दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर सकती हैं।