क्या 'बिग बॉस 19' में इमोशन का तड़का दिखा, दिवाली पर परिवार से मिला प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत?

Click to start listening
क्या 'बिग बॉस 19' में इमोशन का तड़का दिखा, दिवाली पर परिवार से मिला प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत?

सारांश

क्या 'बिग बॉस 19' में इमोशनल टर्निंग पॉइंट आया? दिवाली पर कंटेस्टेंट्स ने अपने परिवार का प्यार पाया, लेकिन इस भावुक पल का एक बड़ा मूल्य चुकाना पड़ा। जानिए इस वीक के टास्क ने किस तरह से घर का माहौल बदल दिया।

Key Takeaways

  • 'बिग बॉस' का प्रभाव दर्शकों पर हमेशा बना रहता है।
  • भावनात्मक पल रियलिटी शो की खासियत हैं।
  • दिवाली के मौके पर परिवार का प्यार महत्वपूर्ण होता है।
  • कंटेस्टेंट्स ने कैप्टेंसी के लिए भावनाओं को प्राथमिकता दी।
  • रिश्तों में बदलाव हमेशा संभव है।

मुंबई, 16 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। टीवी के क्षेत्र में यदि किसी शो ने दर्शकों को लंबे समय तक अपने साथ बांध रखा है, तो वह है 'बिग बॉस'। हर वर्ष इस रियलिटी शो में नए चेहरे, नए विवाद, दोस्ती, प्यार और कई बार दिल को छू लेने वाले पल देखे जाते हैं। वर्तमान में चल रहा 'बिग बॉस 19' का सीजन दर्शकों के लिए बहुत सारे उतार-चढ़ाव लाने वाला साबित हो रहा है। नौ हफ्तों के सफर में जहां अब तक झगड़ों और गुटबाजी ने माहौल को गर्म किया था, वहीं इस हफ्ते एक ऐसा टास्क देखने को मिला जिसने पूरे घर का माहौल बदल दिया। दिवाली के विशेष अवसर पर जब कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों की चिट्ठियाँ प्राप्त हुईं, तो आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा।

जियो हॉटस्टार ने शो का एक प्रोमो जारी किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया। प्रोमो में दर्शाया गया कि बिग बॉस ने इस हफ्ते एक विशेष कैप्टेंसी टास्क रखा, जो केवल एक टास्क नहीं था बल्कि दिलों को छू जाने वाला इमोशनल ट्विस्ट था। घरवालों को यह अवसर दिया गया कि वे अपने घर से आई चिट्ठी पढ़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़नी होगी। इस निर्णय ने सभी कंटेस्टेंट्स को भावुक कर दिया और इसके बाद जो हुआ, वह शायद पहले कभी नहीं देखा गया।

मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे और कुनिका सदानंद जैसे कंटेस्टेंट्स ने एक पल भी गंवाए बिना अपने घर की चिट्ठी को गले लगाया और कैप्टेंसी को त्याग दिया। जहां पहले हर हफ्ते कैप्टेंसी के लिए घमासान लड़ाई होती थी, वहीं इस बार आंसुओं और भावनाओं ने माहौल को गंभीर बना दिया। शो के दर्शक भी इस प्रोमो को देखकर भावुक हुए और सोशल मीडिया पर अपने दिल की बातें साझा कीं। फैंस ने लिखा कि बिग बॉस में पहली बार दिल को छू लेने वाला मोमेंट देखने को मिला।

इस समय घर की कप्तानी नेहल चुड़ासमा के हाथों में है, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो चुके हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला कैप्टेन कौन बनता है। विशेष बात यह है कि अब घर के रिश्तों में बदलाव आने लगे हैं। जीशान कादरी के एविक्शन के बाद जहां कुछ कंटेस्टेंट्स खुलकर सामने आए हैं, वहीं कुछ ने नए समीकरण बनाना शुरू कर दिया है।

घर से बेघर होने का खतरा इस हफ्ते मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मालती चाहर के सिर पर लटक रहा है। बता दें कि इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' एपिसोड में बॉलीवुड फिल्म 'थामा' की स्टारकास्ट रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। इन सितारों की उपस्थिति से शो को नई चमक मिलने की उम्मीद है।

Point of View

NationPress
16/10/2025

Frequently Asked Questions

बिग बॉस 19 का सबसे इमोशनल टास्क कौन सा था?
इस हफ्ते का टास्क था जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार से आई चिट्ठी पढ़ने का मौका मिला, जिसके लिए उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़नी पड़ी।
इस हफ्ते कौन से सितारे शो में नजर आएंगे?
इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' एपिसोड में रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शो में नजर आएंगे।