क्या बॉक्स ऑफिस पर 'मिराई' का जादू कायम रहेगा, 'बागी 4' क्यों कर रही है धीमी कमाई?

सारांश
Key Takeaways
- 'मिराई' ने महज तीन दिन में ₹44.50 करोड़ की कमाई की।
- 'बागी 4' की कमाई धीमी हो रही है, ₹49.75 करोड़ तक पहुंची।
- दर्शकों के बदलते रुझान को समझना जरूरी है।
- कहानी की मजबूती ही फिल्म की सफलता की कुंजी है।
- सोशल मीडिया पर 'मिराई' की भारी तारीफ हो रही है।
मुंबई, १५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। सिनेमा के दर्शकों के लिए इस समय साउथ की शानदार फिल्म 'मिराई' का जादू देखने को मिल रहा है, जबकि दूसरी तरफ बॉलीवुड की एक्शन से भरपूर फिल्म 'बागी 4' अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। इन दोनों फिल्मों के प्रति दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह है, लेकिन कमाई के मामले में इनकी गति एकदम भिन्न है।
'मिराई' ने मात्र तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जबकि 'बागी 4' १० दिन बीतने के बाद भी फीकी दिखाई दे रही है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों में खास स्थान बना लिया है। तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई ने सभी को चौंका दिया, फिल्म ने ₹१६.५० करोड़ की जबरदस्त कमाई की, जो उसके ओपनिंग-डे से भी अधिक है।
फिल्म ने पहले दिन ₹१३ करोड़ कमाए और दूसरे दिन ₹१५ करोड़ जुटाए। तीसरे दिन की कमाई के साथ अब तक की कुल कमाई ₹४४.५० करोड़ तक पहुंच गई है।
तेजा सज्जा की शानदार एक्टिंग, जगपति बाबू की गंभीर भूमिका और श्रेय सरन की स्क्रीन प्रेजेंस ने इस फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर पहुँचा दिया है। सोशल मीडिया पर भी लोग 'मिराई' की तारीफ करते नहीं थक रहे।
इसके विपरीत, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बागी 4' से बहुत अधिक उम्मीदें थीं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ₹१२ करोड़ की कमाई करके अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पहले हफ्ते के बाद इसके कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली।
हालांकि, १०वें दिन फिल्म की कमाई में कुछ सुधार हुआ और इसने ₹२.१५ करोड़ का कारोबार किया। इस तरह 'बागी 4' ने अब तक कुल ₹४९.७५ करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। टाइगर श्रॉफ की शानदार फिजिक और उच्च-ऑक्टेन एक्शन सीन्स दर्शकों को भा रहे हैं, लेकिन कहानी में पकड़ ढीली होने के कारण दर्शक बोर भी हो रहे हैं।