'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में सायनी गुप्ता का किरदार चूहे की तरह है?
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली क्राइम श्रृंखला वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।
- इस सीजन में मानव तस्करी की कहानी को दर्शाया गया है।
- सायनी गुप्ता ने कुसुम का नकारात्मक किरदार निभाया है।
- किरदार की जटिलताएं दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेंगी।
- नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग 13 नवंबर से शुरू होगी।
मुंबई, 12 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। 'दिल्ली क्राइम' श्रृंखला वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। इसमें पुलिस और अपराध के बीच की जटिलताओं को गहराई से दर्शाया गया है। यह श्रृंखला अपने पहले दो सीज़न के लिए दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही है और अब यह अपने तीसरे सीज़न के साथ वापस आ रही है। इस बार की कहानी मानव तस्करी से जुड़ी होगी। इस श्रृंखला में अभिनेत्री सायनी गुप्ता एक नकारात्मक किरदार में हैं, जो कहानी में दिलचस्प मोड़ लाने वाली हैं।
बातचीत में सायनी ने बताया कि 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 में वह कुसुम नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं, जो मानव तस्करी के धंधे में लिप्त है और हुमा कुरैशी के किरदार 'बड़ी दीदी' की सहायक है।
राष्ट्र प्रेस के साथ एक इंटरव्यू में सायनी ने अपने किरदार के बारे में कहा, ''कुसुम का किरदार इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे कभी-कभी पीड़ित व्यक्ति खुद अपराधी बन जाता है। मेरा किरदार इस तथ्य को उजागर करता है कि कठिन हालात और कठिन बचपन कभी-कभी व्यक्ति को ऐसे रास्ते पर ले जाते हैं, जहां वह केवल अपनी जरूरत और लाभ पर ध्यान केंद्रित करता है।''
उन्होंने आगे कहा, ''कुसुम का अतीत परेशानियों से भरा रहा है, इसलिए अब वह नैतिकता की परवाह नहीं करती और 'बड़ी दीदी' की तरह बनना चाहती है।''
सायनी ने अपने किरदार को चूहे की तरह बताया और कहा कि कुसुम चूहे की तरह छोटी लेकिन चालाक है। वह छोटे-छोटे कोनों में छिपकर काम करती है, जहां कोई उसे नहीं देख सकता। वह हमेशा आगे की जरूरत के लिए चीजें इकट्ठा करती रहती है।
उन्होंने कहा कि कुसुम कभी-कभी खुद भी नहीं जानती कि उसका अगला कदम क्या होगा। उसका व्यवहार हमेशा बदलता रहता है और वह हालात के अनुसार ढल जाती है। वह उन सभी लड़कियों को नियंत्रित करती है जो मानव तस्करी की शिकार बन रही हैं।
'दिल्ली क्राइम सीजन 3' 13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।