क्या मलयालम फिल्म 'कट्टालन' में एंटनी वर्गीस का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ?

Click to start listening
क्या मलयालम फिल्म 'कट्टालन' में एंटनी वर्गीस का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ?

सारांश

मलयालम अभिनेता एंटनी वर्गीस के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'कट्टालन' का पहला लुक जारी किया गया है, जिसमें वह एक एक्शन से भरपूर किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने इसे एक्शन-थ्रिलर के रूप में प्रस्तुत किया है।

Key Takeaways

  • एंटनी वर्गीस का एक्शन पैक लुक
  • फिल्म का नाम 'कट्टालन' है
  • निर्माता क्यूब एंटरटेनमेंट्स
  • निर्देशक पॉल जॉर्ज
  • संगीतकार अजनीश लोकनाथ

चेन्नई, 11 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। मलयालम सिनेमा के अभिनेता एंटनी वर्गीस के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक खास उपहार मिला। इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्म 'कट्टालन' का पहला लुक जारी किया गया। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

'कट्टालन' का निर्माण क्यूब एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले हो रहा है। इसके निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसका पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "केवल सबसे जंगली लोग ही बचेंगे। पेश है 'कट्टालन- द हंटर' का पहला लुक। एंटनी वर्गीस को इस तरह के किरदार में पहले कभी नहीं देखा गया, जन्मदिन मुबारक हो, चैंप।"

इस पोस्टर में एंटनी वर्गीस के सिर से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वह सिगार पीते हुए चिंतन में लगे हैं। यह संकेत करता है कि इस फिल्म में अभिनेता जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।

फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही घोषणा की थी कि उन्होंने फिल्म का थाईलैंड शेड्यूल पूरा कर लिया है। टीम ने इसी वर्ष 1 अक्टूबर को थाईलैंड में अपनी शूटिंग शुरू की थी। वहां एक एक्शन सीन के दौरान, अभिनेता को एक हाथी से जुड़े स्टंट में चोट आई थी। इस सीन का निर्देशन प्रसिद्ध एक्शन निर्देशक केचा खम्फाकदी ने किया था, जिन्हें थाई मार्शल आर्ट फिल्म 'ओंग बैक' के लिए जाना जाता है।

अभिनेता एंटनी वर्गीस (पेपे) और अभिनेत्री राजिशा विजयन 'कट्टालन' में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। इसमें बेबी जीन, कबीर दुहान सिंह और जगदीश जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म का संगीत 'कांतारा 2' के लिए मशहूर अजनीश लोकनाथ ने दिया है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे पॉल जॉर्ज निर्देशित कर रहे हैं, जो कि उनकी डेब्यू फिल्म है।

इसके निर्माता शरीफ मुहम्मद हैं, जो 'मार्को' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की पटकथा पॉल जॉर्ज, जॉबी वर्गीस और जेरो जैकब ने लिखी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पावर और धोखे का डेडली कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। 'अलाप्पुझा जिमखाना' के फेम शॉन जॉय भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं की गई है। जल्दी ही निर्माताओं द्वारा इसका ऐलान किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अगले वर्ष रिलीज किया जाएगा।

Point of View

मैं यह कह सकता हूँ कि 'कट्टालन' जैसे प्रोजेक्ट्स मलयालम सिनेमा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एंटनी वर्गीस का लुक दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल होता है। इस तरह की फिल्में केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति के प्रति भी एक समर्पण प्रदर्शित करती हैं।
NationPress
11/10/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'कट्टालन' का पहला लुक कब जारी हुआ?
फिल्म 'कट्टालन' का पहला लुक 11 अक्टूबर को एंटनी वर्गीस के जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया।
फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है?
फिल्म का निर्देशन पॉल जॉर्ज कर रहे हैं, जो अपनी पहली फिल्म बना रहे हैं।
फिल्म में एंटनी वर्गीस का किरदार क्या है?
एंटनी वर्गीस इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह एक एक्शन से भरपूर किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म 'कट्टालन' कब रिलीज होगी?
फिल्म 'कट्टालन' की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले वर्ष रिलीज किया जाएगा।
फिल्म का संगीत कौन बना रहा है?
फिल्म का संगीत 'कांतारा 2' के लिए मशहूर अजनीश लोकनाथ बना रहे हैं।