क्या गोरी नागोरी का नया वीडियो सॉन्ग 'काला' फैंस को भा गया?

Click to start listening
क्या गोरी नागोरी का नया वीडियो सॉन्ग 'काला' फैंस को भा गया?

सारांश

राजस्थान की लोकप्रिय डांसर गोरी नागोरी का नया गाना 'काला' अब रिलीज हो चुका है। इस गाने में उनकी और मन्नू पहारी की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। क्या यह गाना गोरी के फैंस को फिर से दीवाना बना पाएगा? जानिए इस गाने की खासियतें और गोरी की जीवन यात्रा।

Key Takeaways

  • गोरी नागोरी का नया गाना 'काला' रिलीज हो चुका है।
  • गाने में गोरी और मन्नू पहारी के डांस मूव्स हैं।
  • यह गाना टी-सीरीज हरियाणावी के बैनर तले आया है।
  • गोरी को 'राजस्थान की शकीरा' भी कहा जाता है।
  • गोरी ने बिग बॉस 16 में भी हिस्सा लिया था।

मुंबई, 14 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। राजस्थान की प्रसिद्ध डांसर गोरी नागोरी का नया गाना 'काला' मंगलवार को मेकर्स ने जारी किया। इस गाने में गोरी नागोरी और मन्नू पहारी के बीच शानदार डांस मूव्स देखने को मिलते हैं। दर्शकों को इनकी जुगलबंदी बेहद पसंद आ रही है और वे कमेंट सेक्शन में विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि यह गाना टी-सीरीज हरियाणावी के बैनर तले रिलीज हुआ है। इसे प्रसिद्ध गायक हरजीत दीवाना और गायिका स्वरा वर्मा ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके लिरिक्स प्रह्लाद फगना ने लिखे हैं। म्यूजिक गुलशन कुमार ने तैयार किया है और कोरियोग्राफी बंटी ने संभाली है।

गाने के रिलीज की जानकारी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर साझा की, जहां कैप्शन में लिखा, "सॉन्ग 'काला' रिलीज।" गाना सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने फायर इमोजी भेजकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा, "गाना सुनकर मजा आ गया।"

गोरी नागोरी अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। राजस्थान के मेड़ता शहर की निवासी गोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। उनके डांस ने उन्हें राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में लोकप्रिय बना दिया है। गोरी नागोरी को खास पहचान उनके गाने 'गोरी नाचे' और 'नागोरी नाचे' से मिली, जिसके बाद उनके फैंस उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे।

गोरी नागोरी ने कई लाइव स्टेज शो में परफॉर्म किया है। उनके डांस की तुलना अक्सर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से की जाती है। दोनों ने कई लाइव शो में एक साथ काम भी किया है। गोरी, कोलंबिया की प्रसिद्ध डांसर शकीरा को अपनी प्रेरणा मानती हैं, जिसके कारण उन्हें 'राजस्थान की शकीरा' भी कहा जाता है।

साल 2022 में गोरी ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी मौजूदगी से दर्शकों का ध्यान खींचा।

गोरी के डांस मूव्स और स्टेज पर उनकी अदाकारी ने उन्हें हर जगह मशहूर बना दिया है। उनके गाने और परफॉर्मेंस राजस्थानी और हरियाणवी संस्कृति को खूबसूरती से प्रस्तुत करते हैं।

Point of View

NationPress
14/10/2025

Frequently Asked Questions

गोरी नागोरी कौन हैं?
गोरी नागोरी राजस्थान की प्रसिद्ध डांसर हैं, जिनका असली नाम तस्लीमा बानो है।
गाना 'काला' किसने गाया है?
गाना 'काला' को हरजीत दीवाना और स्वरा वर्मा ने गाया है।
इस गाने की कोरियोग्राफी किसने की है?
गाने की कोरियोग्राफी बंटी ने की है।
गोरी नागोरी का प्रसिद्ध गाना कौन सा है?
गोरी नागोरी का प्रसिद्ध गाना 'गोरी नाचे' है।
गोरी नागोरी ने कौन से रियलिटी शो में भाग लिया था?
गोरी नागोरी ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भाग लिया था।