क्या ईशा गुप्ता ने 'धमाल 4' की शूटिंग पूरी की? अजय देवगन के साथ तीसरी बार आएंगी नजर

सारांश
Key Takeaways
- ईशा गुप्ता की कॉमेडी फिल्म 'धमाल-4' दर्शकों के लिए राहत का स्रोत है।
- फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है।
- अजय देवगन और ईशा गुप्ता की जोड़ी दर्शकों के लिए एक बार फिर हंसी का अनुभव प्रदान करेगी।
- फिल्म 2026 की ईद पर रिलीज होगी।
- इंद्र कुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
मुंबई, 6 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री ईशा गुप्ता एक बार फिर अपनी कॉमेडी और अद्भुत स्क्रीन प्रेजेंस के साथ मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'धमाल-4' के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है।
अजय देवगन के साथ 'धमाल 4' ईशा की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'बादशाहो' और 'टोटल धमाल' में अजय के साथ नजर आ चुकी हैं। पिछले महीने, ईशा और अजय को मुंबई के मढ आइलैंड पर फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग करते देखा गया था, जहां सेट पर पूरी स्टारकास्ट ने खूब मस्ती की थी।
शूटिंग खत्म होने पर ईशा ने कहा, 'धमाल' जैसी प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। इंद्र कुमार, अजय और पूरी टीम के साथ 'टोटल धमाल' के बाद दोबारा काम करना एक शानदार अनुभव था। अजय इतने बेहतरीन अभिनेता हैं कि सेट पर उनके होने से सबकी परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाती है। सेट का माहौल हमेशा हंसी-मजाक और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता था। मुझे यकीन है कि फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।
इस फिल्म में ईशा अजय देवगन और अन्य अद्भुत कलाकारों जैसे रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रवि किशन और संजय मिश्रा के साथ नजर आएंगी।
फिल्म का पहला पोस्टर मेकर्स ने शनिवार को जारी किया है। इसे टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है और इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने मिलकर किया है।
धमाल फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने ही किया था। इसमें संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी जैसे सितारे शामिल थे। इसके बाद 2011 में डबल धमाल और फिर टोटल धमाल रिलीज हुई।
'धमाल-4' के साथ यह सीरीज एक बार फिर दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का डबल डोज देने के लिए तैयार है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म साल 2026 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।