क्या जैकी श्रॉफ ने संजीव कुमार की पुण्यतिथि पर दी भावुक श्रद्धांजलि?
सारांश
Key Takeaways
- संजीव कुमार हिंदी सिनेमा के एक महान अभिनेता थे।
- जैकी श्रॉफ ने उन्हें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
- संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था।
- उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया।
- संजीव कुमार को 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुए।
मुंबई, 6 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। हिंदी सिनेमा में कई महान कलाकार रहे हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बनाया। उनमें से एक थे संजीव कुमार। गुरुवार को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में संजीव कुमार की कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे।"
संजीव कुमार ने अपने अद्भुत अभिनय और संवाद अदायगी के जरिए दर्शकों में एक खास पहचान बनाई। फिल्म 'शोले' में उनका ठाकुर का किरदार आज भी लोगों को याद है, जिसने उन्हें अमर बना दिया।
संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की और फिर हिंदी सिनेमा में कदम रखा। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें हर प्रकार के किरदार निभाने में सक्षम बनाया। चाहे वो हास्य हो, संवेदना हो या गुस्सा, संजीव हर भाव को अपने अभिनय से जीवंत कर देते थे। उन्होंने 1960 में फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से सिनेमा में कदम रखा।
उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (पहला 1970 में 'दस्तक' और दूसरा 1972 में 'कोशिश' के लिए) प्राप्त हुए।
1974 में आई फिल्म 'नया दिन नई रात' में उन्होंने 9 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। फिल्म के हर किरदार का स्वभाव और अंदाज अलग था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मौसम' में डॉक्टर और 'कोशिश' में बधिर व्यक्ति बनकर यह साबित किया कि उनके लिए अभिनय एक पूजा के समान है।
गुरुवार को जैकी श्रॉफ ने इस महान अभिनेता को याद किया। जैकी श्रॉफ जल्द ही समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी शामिल हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है और करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंट्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।