क्या 'जॉली एलएलबी 3' का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ? अक्षय कुमार और अरशद वारसी की झलक देखिए!

Click to start listening
क्या 'जॉली एलएलबी 3' का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ? अक्षय कुमार और अरशद वारसी की झलक देखिए!

सारांश

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी। मेकर्स ने हाल ही में मोशन पोस्टर जारी किया है, जो फैंस के लिए उत्साह का विषय है। जानें इस फिल्म के बारे में और क्या खास है इसमें।

Key Takeaways

  • अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी का कमाल
  • फिल्म में हास्य और सामाजिक मुद्दों का समावेश
  • 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज
  • निर्देशक सुभाष कपूर की नई कहानी

मुंबई, 11 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। क्या जॉली एलएलबी 3 में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी देखने को मिलेगी? इस बारे में फैंस में काफी उत्साह है। मेकर्स भी दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म से संबंधित एक वीडियो साझा की थी, और अब मोशन पोस्टर जारी किया है।

स्टार स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दरवाजे के अंदर घुसने के लिए एक-दूसरे से लड़ते दिख रहे हैं। पोस्टर में अक्षय थोड़े आक्रामक मूड में हैं, जबकि अरशद हाथों में कानूनी कागजात लिए गंभीरता से नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "केस नंबर 1722 की याचिका मंजूर! एडवोकेट जॉली (अक्षय कुमार) और एडवोकेट जॉली (अरशद वारसी) हाजिर हों! फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर कल रिलीज होगा।"

इससे पहले, मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसमें अभिनेता सौरभ शुक्ला (जो जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाते हैं) जॉली (अक्षय कुमार और अरशद वारसी) के साथ अपनी परेशानियों को हास्यपूर्ण अंदाज में बयान करते नजर आए थे।

वीडियो में जज त्रिपाठी अपनी जिंदगी की मुश्किलों का जिक्र करते हुए कहते हैं, "मेरी जिंदगी फूलों की सेज थी, फिर आया जगदीश त्यागी, यानी जॉली 1 (अरशद वारसी)। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था और अंग्रेजी तो उसे बिल्कुल नहीं आती थी। जिसे 'प्रॉसिक्यूशन' और 'प्रॉस्टिट्यूशन' में फर्क नहीं पता, उसका क्या कर सकते हैं? उसकी वजह से मुझे बाइपास सर्जरी करवानी पड़ी।"

इसके बाद, सौरभ शुक्ला जॉली 2 (अक्षय कुमार) की शरारतों का जिक्र करते हुए कहते हैं, "फिर मेरी जिंदगी में आया जगदीश्वर मिश्रा, यानी जॉली 2 (अक्षय कुमार), जो एकदम बदमाश है। नैतिकता तो छोड़िए, ये किसी का गुर्दा तक बेच दे। जैसा इसका सरनेम मिश्रा, वैसा ही ये, मीठा जहर, जिसने मेरी पत्नी को हार्ट अटैक दे दिया।" अब किस्मत का खेल ऐसा है कि दोनों जॉली एक साथ मेरी जिंदगी में वापस आ रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर हैं और प्रोड्यूसर आलोक जैन तथा अजीत अंधारे हैं। सह-प्रोड्यूसर नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा हैं। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Point of View

NationPress
11/08/2025

Frequently Asked Questions

जॉली एलएलबी 3 कब रिलीज होगी?
फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जॉली एलएलबी 3 के निर्देशक कौन हैं?
फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर हैं।
फिल्म में कौन-कौन से कलाकार हैं?
फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार शामिल हैं।