क्या 'स्पेशल ऑप्स' के साथ ओटीटी पर काम करना शिवम नायर के लिए बड़ा अवसर है?

Click to start listening
क्या 'स्पेशल ऑप्स' के साथ ओटीटी पर काम करना शिवम नायर के लिए बड़ा अवसर है?

सारांश

निर्देशक शिवम नायर ने अपनी सुपरहिट वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के अगले सीजन के प्रमोशन पर चर्चा की। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म के महत्व को बताया और इसे कलाकारों के लिए एक बड़ा अवसर माना। जानिए उनके अनुभव और इस बार की कहानी में क्या नया है।

Key Takeaways

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म कलाकारों को स्वतंत्रता देता है।
  • शिवम नायर ने टेलीविजन से आगे बढ़कर ओटीटी का चयन किया।
  • 'स्पेशल ऑप्स' की कहानी एआई के गलत इस्तेमाल पर आधारित है।
  • इस सीजन में अनेक प्रमुख कलाकार शामिल हैं।
  • 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

मुंबई, 3 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। निर्देशक शिवम नायर अपनी हिट वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के अगले सीजन के प्रचार में व्यस्त हैं। राष्ट्र प्रेस से विशेष बातचीत में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म की विशेषताओं पर चर्चा की। उनका कहना है कि ओटीटी एक ऐसा माध्यम है जो कलाकारों और निर्देशकों को स्वतंत्रता प्रदान करता है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने जानबूझकर टेलीविजन को छोड़कर सिनेमा और ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। शिवम ने कहा, "मेरे लिए 'स्पेशल ऑप्स' के साथ ओटीटी पर काम करना एक बड़ा मौका है। मैं टेलीविजन से आया हूं और वहां से आगे बढ़ने का निर्णय लिया था। सच बताऊं, यह मेरे लिए एक शानदार अवसर रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "करीब सात-छह साल पहले जब मैंने टेलीविजन से ब्रेक लिया था, उस समय इतना बड़ा प्रोजेक्ट मिलना मुश्किल था। अगर तब मुझे 'स्पेशल ऑप्स' जितना बड़ा बजट वाला कोई फिल्म प्रोजेक्ट मिलता, तो मैं उसे करने के लिए तैयार हो जाता।"

सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस जासूसी वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे भाग में अभिनेता के.के. मेनन अपने पुराने किरदार हिम्मत सिंह में नजर आएंगे। मेनन ने बताया कि उनके किरदार में पिछले 5 वर्षों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हिम्मत सिंह बदला है। अगर कुछ बदला है, तो वह हैं चुनौतियां जिनसे वह जूझता रहेगा। कहानी के अनुसार हालात अलग हो गए हैं, लेकिन हिम्मत का अंदाज वही है।"

इस सीजन में सैयामी खेर, करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

नीरज पांडे की यह वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी डिजिटल युद्ध की दुनिया पर आधारित है। यह एआई के गलत उपयोग पर केंद्रित सीरीज है, जो दिखाती है कि नई तकनीक एक तरफ वरदान है, तो दूसरी तरफ यह कितनी खतरनाक भी हो सकती है।

Point of View

मैं यह मानता हूं कि ओटीटी प्लेटफार्म ने भारतीय सिनेमा की दिशा को बदल दिया है। इसका विकास कलाकारों के लिए नए अवसर लेकर आया है। शिवम नायर जैसे निर्देशकों का योगदान इसे और भी मजबूत बना रहा है।
NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

शिवम नायर की नई वेब सीरीज कब रिलीज होगी?
शिवम नायर की नई वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
क्या 'स्पेशल ऑप्स' के नए सीजन में कुछ नया होगा?
'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी डिजिटल युद्ध की दुनिया पर आधारित है, जिसमें एआई के गलत इस्तेमाल को दिखाया गया है।
क्या 'स्पेशल ऑप्स' में के.के. मेनन का किरदार बदला है?
के.के. मेनन ने कहा है कि उनके किरदार हिम्मत सिंह में पिछले 5 वर्षों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।