क्या मणि भट्टाचार्य की 'काला सिंदूर' 1 नवंबर को वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होगा?
सारांश
Key Takeaways
- फिल्म 'काला सिंदूर' का प्रीमियर 1 नवंबर को होगा।
- मणि भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं।
- फिल्म अंधविश्वास और काला जादू जैसे विषयों पर आधारित है।
- फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है।
- निर्देशक: इश्तियाक शेख बंटी.
मुंबई, 30 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य की फिल्म 'काला सिंदूर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 नवंबर को होने जा रहा है। मेकर्स ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी साझा की।
फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा गया है, "फिल्म 'काला सिंदूर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 नवंबर शनिवार शाम 6:30 बजे और 2 नवंबर रविवार सुबह 10:00 बजे भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर प्रसारित होगा।"
इस फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है, जबकि इसका निर्माण रामा प्रसाद ने किया है। फिल्म की कहानी इंद्रजीत कुमार ने लिखी है। इसमें मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, फिल्म में कंचन मिश्रा, रूपा सिंह, अंशु तिवारी, अमित शुक्ला, पुष्पेंद्र राय, काजल निषाद, सुबोध सेठ, अनु ओझा और भानू पांडे महत्वपूर्ण किरदारों में शामिल हैं।
फिल्म में अंधविश्वास, काला जादू, और तंत्र-मंत्र जैसे विषयों को दर्शाया गया है। मणि भट्टाचार्य इस फिल्म में एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं, जो काले जादू से अपने ससुराल वालों को परेशान करती हैं, और मरने के बाद भी दूसरी बहू के शरीर में आकर सभी को तंग करती हैं।
इसके पहले, मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था, जिसमें दर्शकों को फिल्म के कलाकारों की झलक देखने को मिली।
ट्रेलर की अवधि 4 मिनट 1 सेकंड है, जिसकी शुरुआत एक शादी के घर से होती है, जहां नवविवाहित दुल्हन शादी कर घर में कदम रखती है। इसके बाद अनहोनी घटनाएं होने लगती हैं। कभी शादी के गिफ्ट में कंकाल निकलते हैं, तो कभी अचानक से काले कौए उड़ते दिखाई देते हैं और मरकर जमीन पर गिर जाते हैं।
इन सारे घटनाक्रमों के बाद ससुराल वाले नवविवाहित दुल्हन से इसके बारे में पूछना शुरू कर देते हैं। दर्शकों को फिल्म में तंत्र विद्या से जुड़ी कई चीजें देखने को मिलेंगी।