क्या नम्रता शिरोडकर के जन्मदिन पर परिवार ने दी बधाई? बहन शिल्पा ने 'चिंटुकली' कहकर जताया प्यार

Click to start listening
क्या नम्रता शिरोडकर के जन्मदिन पर परिवार ने दी बधाई? बहन शिल्पा ने 'चिंटुकली' कहकर जताया प्यार

सारांश

अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर के जन्मदिन पर परिवार का प्यार देखने को मिला। उनकी बहन शिल्पा ने उन्हें 'चिंटुकली' कहकर बधाई दी। जानें, इस खास मौके पर क्या खास हुआ!

Key Takeaways

  • नम्रता शिरोडकर का जन्मदिन परिवार के प्यार से भरा होता है।
  • उनके पति महेश बाबू ने उन्हें प्यार भरे शब्दों में बधाई दी।
  • उनकी बहन शिल्पा ने उन्हें 'चिंटुकली' कहकर प्यार जताया।
  • नम्रता ने 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।
  • उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है।

मुंबई, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर आज 22 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास अवसर पर उनके परिवार ने उन्हें जन्मदिन की दिल से शुभकामनाएं दीं।

नम्रता के पति और अभिनेता महेश बाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उनकी एक प्यारी तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं नम्रता। हर चीज को इतने प्यार और समझदारी से संभालने के लिए धन्यवाद। आपसे बेहतर कुछ और मांग ही नहीं सकते।"

इसी के साथ, नम्रता की बड़ी बहन और अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर ने भी इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मेरी खूबसूरत बहन, मेरी चिंटुकली नम्रता शिरोडकर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरी यही दुआ है कि तुम्हारे साथ जिंदगी और भी खूबसूरत लगे और और भी हंसी, यादें और लंबी-लंबी बातें होती रहें। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"

90 के दशक में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा में नम्रता शिरोडकर अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

इसके बाद, उन्होंने फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उनके साथ सलमान खान और ट्विंकल खन्ना भी थे, लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में असली पहचान संजय दत्त के साथ फिल्म 'वास्तव' से मिली, जिसमें उन्होंने संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने फिल्में जैसे 'कच्चे धागे', 'पुकार', 'मेरे दो अनमोल रतन', 'मसीहा', और 'एलओसी कारगिल' में भी काम किया।

नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। पांच साल की दोस्ती के बाद, 2005 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद नम्रता ने एक्टिंग छोड़कर अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित किया। आज वे दो बच्चों, बेटी सितारा और बेटे गौतम, की मां हैं। वे महेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड्स को भी संभालती हैं।

Point of View

NationPress
22/01/2026

Frequently Asked Questions

नम्रता शिरोडकर ने कब मिस इंडिया का खिताब जीता था?
नम्रता शिरोडकर ने साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।
नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात कब हुई थी?
नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी।
नम्रता शिरोडकर की बहन कौन हैं?
नम्रता शिरोडकर की बहन शिल्पा शिरोड़कर भी एक अभिनेत्री हैं।
नम्रता ने किस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की?
नम्रता ने फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से अपने करियर की शुरुआत की।
नम्रता के कितने बच्चे हैं?
नम्रता के दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा।
Nation Press