क्या नीलम गिरी को मिला 'द 50' का गोल्डन टिकट, भोजपुरी क्वीन की होगी 'लॉयन के महल' में एंट्री?
सारांश
Key Takeaways
- नीलम गिरी को मिला 'द 50' का गोल्डन टिकट
- शो 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार और कलर्स पर प्रसारित होगा
- शो में 50 मशहूर हस्तियां शामिल होंगी
- शो में विभिन्न चुनौतियों का सामना करना होगा
- नीलम का रियलिटी शो में नया सफर शुरू होने जा रहा है
मुंबई, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलम गिरी बिग बॉस 19 के बाद अब नए रियलिटी शो 'द 50' में शामिल होने जा रही हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर की।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, "यह रहा मेरा 'द 50' का गोल्डन टिकट और मुझे लॉयन के महल में जाने का निमंत्रण मिला है। अब मैं शॉपिंग के लिए जा रही हूं। आप लोग 'द 50' को 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार और कलर्स पर देख सकते हैं।"
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "'बिग बॉस 19' के बाद जियो हॉटस्टार और कलर्स के साथ जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है, लेकिन इस बार एक नए रियलिटी शो 'द 50' के साथ।"
नीलम ने कहा, "बिग बॉस के घर में मेरा सफर अद्भुत रहा। दर्शकों का प्यार मुझे मिला, खासकर 'सीधा जाकर लेफ्ट लें और चाय बनाना' जैसे लम्हों के लिए। अब मैं कुछ नया करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि यहां भी कई यादगार पल बनाऊंगी। मैं इस नए चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार हूं और 'द 50' में अपनी पूरी मेहनत लगाऊंगी।"
उन्होंने अंत में लिखा, "'द 50' 1 फरवरी से जियोहॉटस्टार पर, एक नई शुरुआत का समय है, 'द 50', मैं आ रही हूं।"
यह शो 'द 50' एक बड़ा रियलिटी गेम शो है, जिसमें 50 मशहूर हस्तियां एक महल में रहकर विभिन्न चुनौतियों का सामना करेंगी। इसमें स्ट्रैटेजी, टास्क, ड्रामा और माइंड गेम्स का पूरा पैकेज होगा।
कुछ प्रतियोगियों के नाम सामने आ चुके हैं, जबकि कुछ के नामों की घोषणा अभी बाकी है। अब देखना होगा कि इतने सारे सेलेब्स के साथ यह शो दर्शकों के लिए कितना मनोरंजक होगा।
शो में करण पटेल, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), दिव्या अग्रवाल, अर्चना गौतम, प्रिंस नरूला, मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत, प्रतीक सहजपाल, ऋद्धि डोगरा और उर्वशी ढोलकिया समेत कई अन्य कंटेस्टेंट शामिल होंगे।