क्या पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' का क्लाइमेक्स शूट पूरा हुआ?

Click to start listening
क्या पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' का क्लाइमेक्स शूट पूरा हुआ?

सारांश

डायरेक्टर हरीश शंकर की फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' का क्लाइमेक्स शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं और उनका समर्पण काबिले तारीफ है। जानें इस फिल्म के बारे में और क्या खास है।

Key Takeaways

  • फिल्म का क्लाइमेक्स शूटिंग पूरी हुई।
  • पवन कल्याण ने अपनी मेहनत से फिल्म को समय पर पूरा किया।
  • यह फिल्म 2016 की 'थेरी' का रीमेक है।

चेन्नई, 29 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। डायरेक्टर हरीश शंकर की नई एक्शन और मनोरंजक फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' के निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि टीम ने इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। फिल्म में पावर स्टार पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं, जो आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं।

फिल्म का निर्माण कर रही मैत्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, "'उस्ताद भगत सिंह' का क्लाइमेक्स सीन पूरा हो गया है। यह दृश्य दमदार, इमोशनल और एक्शन से भरपूर है। इसे नबंकाता मास्टर की निगरानी में शूट किया गया है।"

प्रोडक्शन हाउस ने पवन कल्याण की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद फिल्म की शूटिंग के लिए समय निकाला।

मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा, "आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में कैबिनेट मीटिंग्स और जिम्मेदारियों के बावजूद, और 'हरी हरा वीरा मल्लू' के प्रमोशन में व्यस्त रहने के बाद भी, पावर स्टार पवन कल्याण ने फिल्म की शूटिंग जल्दी पूरी की। यह उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।"

इस पोस्ट में प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से जुड़े कई लोगों को भी टैग किया, जिसमें डायरेक्टर हरीश शंकर, अभिनेत्रियां श्रीलीला और राशी खन्ना, म्यूजिक डायरेक्टर देवी प्रसाद आदि शामिल हैं।

बता दें कि जून में पवन कल्याण ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और टीम के साथ आधिकारिक रूप से जुड़ गए थे।

इस फिल्म में श्रीलीला, आशुतोष राणा, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, बीएस अविनाश, गौतमी, नागा महेश और टेम्पर वामसी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

'उस्ताद भगत सिंह' का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं, वहीं नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह 2016 की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है।

यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'उस्ताद भगत सिंह' के अलावा, पवन कल्याण के पास 'दे कॉल हिम ओजी' भी है। इसमें उनके साथ प्रियंका अरुल मोहन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, वहीं इमरान हाशमी विलेन के किरदार में दिखेंगे।

Point of View

जिसमें एक्शन और भावनाओं का अद्भुत समन्वय देखने को मिलेगा। पवन कल्याण का समर्पण और मेहनत दर्शकों को प्रेरित करेगा।
NationPress
29/07/2025

Frequently Asked Questions

पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' कब रिलीज होगी?
यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
कौन से कलाकार इस फिल्म में हैं?
'उस्ताद भगत सिंह' में पवन कल्याण के साथ श्रीलीला, आशुतोष राणा, और अन्य कई कलाकार शामिल हैं।
इस फिल्म का निर्देशक कौन है?
इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर ने किया है।