क्या प्रियामणि ने दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम करने के बयान पर प्रतिक्रिया दी?

सारांश
Key Takeaways
- प्रियामणि ने दीपिका पादुकोण के बयान पर सहमति जताई।
- काम करने की शैली हर किसी की अलग होती है।
- बॉलीवुड में महिलाओं के लिए समान व्यवस्था की आवश्यकता है।
- काम-जीवन संतुलन को लेकर खुलकर चर्चा होनी चाहिए।
- दीपिका की स्थिति ने फिल्म उद्योग में बदलाव की बात की है।
मुंबई, 11 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री प्रियामणि ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के फिल्म सेट पर 8 घंटे काम करने के बयान पर अपनी सोच साझा की।
उन्होंने कहा कि सभी को लचीला होना और एक-दूसरे के साथ सामंजस्य से काम करना आवश्यक है। प्रियामणि जल्दी ही मनोज बाजपेयी के साथ चर्चित सीरीज 'फैमिली मैन सीजन 3' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं, जिसे राज और डीके ने निर्देशित किया है।
प्रियामणि ने दीपिका पादुकोण के बयान पर चर्चा करते हुए कहा, "यह हर किसी की व्यक्तिगत पसंद है। कई बार हमें समायोजित होना पड़ता है और यह एक सकारात्मक बात है। इसके लिए जगह बनानी चाहिए।"
ज्ञात रहे कि दीपिका पादुकोण की फिल्म 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से बाहर होने की खबर ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि मां बनने के बाद उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्णय लिया, जो इन प्रोजेक्ट्स से दूरी का कारण बना।
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि वह बॉलीवुड में बेहतर काम-जीवन संतुलन चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेरी मांग गलत है। केवल वही समझ सकता है जिसने इस व्यवस्था में काम किया हो। मैं इसे एक स्टार के नजरिए से कह रही हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि हर किसी की काम करने की शैली अलग होती है और यदि कोई एक-दूसरे की ज़रूरतों को नहीं समझता, तो साथ काम करने का कोई अर्थ नहीं है।
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा था, "मुझे पुरानी व्यवस्था को चुनौती देने में कोई दिक्कत नहीं। यदि मुझे लगता है कि कुछ बेहतर हो सकता है, तो मैं चुप नहीं रहती, भले ही मुझे आलोचना सहनी पड़े। एक महिला होने के नाते अगर मैं ऐसा कहती हूं, तो यह मुद्दा बन जाता है। लेकिन कई पुरुष सुपरस्टार सालों से 8 घंटे काम करते हैं और यह कभी चर्चा में नहीं आया।"
दीपिका पादुकोण ने यह भी कहा था कि अब समय आ गया है कि महिलाओं के लिए भी फिल्म उद्योग में समान व्यवस्था बनाई जाए।