क्या 'चिकिरी चिकिरी' गाने से रामगोपाल वर्मा हुए प्रभावित, निर्देशक बुची बाबू सना की तारीफ क्यों की?

Click to start listening
क्या 'चिकिरी चिकिरी' गाने से रामगोपाल वर्मा हुए प्रभावित, निर्देशक बुची बाबू सना की तारीफ क्यों की?

सारांश

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में तेलुगु फिल्म 'पेद्दी' के गाने 'चिकिरी चिकिरी' की तारीफ की है। उन्होंने इसे एक अद्वितीय अनुभव बताया, जहां हीरो की असली पहचान को उजागर किया गया है। जानिए इस गाने की खासियत और वर्मा के विचार!

Key Takeaways

  • राम गोपाल वर्मा ने 'चिकिरी चिकिरी' की प्रशंसा की है।
  • गाने ने ४६ मिलियन व्यूज प्राप्त किए हैं।
  • फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है।
  • गाने में जान्हवी कपूर भी हैं।
  • संगीत ए. आर. रहमान का है।

चेन्नई, ११ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। तेलुगु सिनेमा के मेगा पावर स्टार राम चरण की आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ इस समय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। फिल्म ने अपनी पहली झलक से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह उत्पन्न किया था। अब इसका पहला गाना ‘चिकिरी चिकिरी’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इसी बीच, साउथ और हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने फिल्म और इसके निर्देशक बुची बाबू सना की खुले दिल से प्रशंसा की है।

राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि लंबे समय बाद उन्होंने किसी फिल्म के गाने में असली ‘स्टार फोकस’ देखा है।

उन्होंने लिखा, ''फिल्म के हर तकनीकी पहलू, चाहे वह निर्देशन हो, संगीत हो या सिनेमैटोग्राफी... इन सभी का असली उद्देश्य एक ही होना चाहिए और वह है हीरो को बेहतर तरीके से दिखाना। बहुत समय बाद मैंने राम चरण को उनके सबसे रॉ, रियल और एक्सप्लोसिव रूप में देखा है।''

वर्मा ने कहा कि ‘चिकिरी चिकिरी’ में जिस प्रकार से राम चरण की पर्सनैलिटी उभरकर सामने आती है, वह लाजवाब है।

उन्होंने यह भी कहा कि आजकल कई बड़ी फिल्मों में भारी-भरकम सेट, चमकदार विजुअल्स और सैकड़ों डांसर्स के बीच स्टार की असली पहचान खो जाती है, लेकिन बुची बाबू सना ने यह गलती नहीं की।

निर्देशक को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ''आपको यह समझने के लिए बधाई कि एक स्टार तब सबसे ज्यादा चमकता है, जब उसे बेवजह की सजावट में नहीं दबाया जाता। आपने फोकस वहीं रखा, जहां होना चाहिए था।''

राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट पर बुची बाबू सना ने विनम्रता से जवाब देते हुए लिखा, ''धन्यवाद सर। मैं हमेशा मानता हूं कि बड़ी फिल्मों में निर्देशक को कभी-कभी अपनी झलक मिलती है, लेकिन फिल्म की असली चमक हमेशा स्टार की होती है। आपके जैसे निर्देशक से यह सुनना मेरे लिए सम्मान की बात है।''

गौरतलब है कि फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘चिकिरी चिकिरी’ ने २४ घंटे के भीतर ४६ मिलियन व्यूज हासिल किए और नया इतिहास रचा। इस गाने में राम चरण के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर नजर आ रही हैं। गाने में म्यूजिक ए. आर. रहमान का है और आवाज मोहित चौहान की है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि फिल्म उद्योग में सही निर्देशन और स्टार का उचित प्रदर्शन ही एक सफल फिल्म का मुख्य आधार है। राम गोपाल वर्मा की प्रशंसा इस बात का प्रमाण है कि दर्शक अब भी वास्तविकता और गहराई को महत्व देते हैं।
NationPress
11/11/2025

Frequently Asked Questions

गाने 'चिकिरी चिकिरी' में कौन-कौन कलाकार हैं?
इस गाने में राम चरण और जान्हवी कपूर नजर आ रहे हैं।
राम गोपाल वर्मा ने इस गाने की क्या खास बात बताई?
उन्होंने इसे असली 'स्टार फोकस' का उदाहरण बताया।
गाने को रिलीज होने के बाद कितने व्यूज मिले?
'चिकिरी चिकिरी' गाने ने 24 घंटे में 46 मिलियन व्यूज हासिल किए।
इस गाने की संगीतकार कौन हैं?
गाने का संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है।
बुची बाबू सना ने राम गोपाल वर्मा के कमेंट का क्या जवाब दिया?
उन्होंने कहा कि फिल्म की असली चमक हमेशा स्टार की होती है।