क्या रणदीप हुड्डा ने किरदारों के लिए खुद को बदल डाला?

Click to start listening
क्या रणदीप हुड्डा ने किरदारों के लिए खुद को बदल डाला?

सारांश

रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड में एक बहुपरकारी अभिनेता के रूप में जाना जाता है। उनके अद्भुत किरदार और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी जानने के लिए पढ़ें। यह लेख उनके संघर्ष और समर्पण की अनूठी झलक प्रस्तुत करता है।

Key Takeaways

  • रणदीप हुड्डा का किरदारों के प्रति जुनून अद्वितीय है।
  • उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के माध्यम से अपनी कला को और निखारा है।
  • उनका संघर्ष हमें प्रेरित करता है कि मेहनत का फल मीठा होता है।

मुंबई, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। जब हम फिल्म इंडस्ट्री के बहुपरकारी अभिनेताओं की बात करते हैं, तो रणदीप हुड्डा का नाम अवश्य आता है। रणदीप अपनी शानदार अभिनय कौशल के साथ-साथ किरदारों के लिए किए गए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी प्रसिद्ध हैं। उनका यह जुनून उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाता है। चाहे वह ‘सरबजीत’ में एक कमजोर और प्रताड़ित व्यक्ति हो या ‘जाट’ में खतरनाक खलनायक, रणदीप ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और बदलते रूप से दर्शकों को हर बार चौंकाया है।

उनकी निजी और पेशेवर जीवन उतना ही रोचक है जितना उनके किरदार। 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप ने मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। विदेश में खर्च के लिए उन्होंने वहां के रेस्तरां में काम किया और कार वॉश तथा टैक्सी ड्राइविंग जैसे कार्य भी किए। भारत लौटने पर उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर में कदम रखा।

साल 2001 में उन्हें एक बड़ा मौका मिला। मीरा नायर की ‘मॉनसून वेडिंग’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ (2010) ने उन्हें एक बड़ा सितारा बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार शानदार फिल्मों में काम करते रहे। नसीरुद्दीन शाह के ‘मोटली थिएटर ग्रुप’ में रंगमंच पर अपने करियर की शुरुआत की।

फिल्म इंडस्ट्री के ‘रणतुंगा’ के पांच दमदार किरदारों पर नजर डालें तो इसी साल आई ‘जाट’ में उनके रणतुंगा के किरदार को दर्शकों से अपार प्यार मिला। ‘जाट’ में खलनायक रणतुंगा के लिए रणदीप ने 8 किलो वजन बढ़ाया और अपने बाल लंबे किए। इस किरदार के लिए उन्हें अपनी आवाज भी गहरी करनी पड़ी थी।

एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया कि किरदार के लिए उन्होंने बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि रणतुंगा का किरदार और भी खतरनाक दिखे।

‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ 2024 में रिलीज हुई, जो उनकी बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म रही। रणदीप ने विनायक दामोदर सावरकर के लिए 26 किलो वजन घटाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं डेढ़ साल तक बेहद कमजोर रहा। इतना कमजोर था कि घोड़े से गिर गया, मेरा पैर मुड़ गया। कुछ भी हो सकता था। मेरी बहन डॉ. अंजलि हुड्डा ने मेरी सेहत का ध्यान रखा।”

फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने 18 दिनों में 26 किलो वजन कम किया था। संदीप ने बताया कि जब वह ऑफिस आए थे तब उनका वजन 86 किलो था। वह किरदार में इस कदर डूबे कि 18 दिनों में 26 किलो वजन कम कर लिया। रणदीप ने चार महीनों तक केवल 1 खजूर और 1 गिलास दूध पीकर अपना वजन कम किया।

रणदीप की बहन अंजलि हुड्डा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता सर्जन हैं और भाई के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वह काफी नाराज थे और मां रोने लगी थीं। अंजलि ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि रणदीप को प्रोत्साहित न करूं। वहीं, मां रणदीप का वजन कम होते देख चिंतित थीं। वह कहती थी कि मैं इसे नहीं देख सकती, हड्डियों का ढांचा बन गया है।'

रणदीप ने कहा था, “हर बार माता-पिता मुझसे वादा लेते हैं कि मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगा, लेकिन किरदार का जुनून मुझे फिर खींच लेता है।” उनकी बहन अंजलि ने बताया था, “मैं ऐसे वजन घटाने के खिलाफ हूं, लेकिन उनकी कला के प्रति समर्पण के कारण मैंने उनकी मदद की।”

रणदीप की साल 2016 में फिल्म आई थी ‘दो लफ्जों की कहानी,’ जिसमें वह एमएमए फाइटर सूरज चौहान के किरदार में थे। इस किरदार के लिए उन्होंने मसल्स बनाए और 77 किलोग्राम से 94 किलोग्राम तक वजन बढ़ाया था।

साल 2016 में आई ‘सरबजीत’ में उन्होंने टाइटल रोल निभाया था। इसके लिए रणदीप ने 20 किलोग्राम वजन कम किया था।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं भुखमरी और कैद का अनुभव करना चाहता था। इसके लिए मेहनत करना जरूरी था। मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया।”

रणदीप ने नवंबर 2023 में मणिपुरी अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी की। पहले उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा था।

Point of View

मैं यह कह सकता हूँ कि रणदीप हुड्डा का समर्पण और मेहनत हमें यह सिखाता है कि यदि हम किसी चीज़ के प्रति जुनूनी हों, तो हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उनकी यात्रा हमें प्रेरित कर सकती है।
NationPress
19/08/2025

Frequently Asked Questions

रणदीप हुड्डा ने अपने वजन घटाने के लिए कितने किलो कम किए?
रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए 26 किलो वजन घटाया।
क्या रणदीप ने कभी वजन बढ़ाया?
हाँ, उन्होंने फिल्म 'जाट' के लिए 8 किलो वजन बढ़ाया।
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'सरबजीत' में उन्होंने कितना वजन कम किया?
उन्होंने 'सरबजीत' में टाइटल रोल के लिए 20 किलो वजन कम किया।
रणदीप की बहन का नाम क्या है?
रणदीप की बहन का नाम अंजलि हुड्डा है।
रणदीप हुड्डा की शादी कब हुई?
रणदीप ने नवंबर 2023 में मणिपुरी अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी की।