क्या रानी चटर्जी की नई फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' टीवी पर जल्द प्रसारित होगी?

Click to start listening
क्या रानी चटर्जी की नई फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' टीवी पर जल्द प्रसारित होगी?

सारांश

भोजपुरी फिल्म की सबसे चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी की नई फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने जा रही है। जानिए इस फिल्म की खासियत और रानी के किरदार के बारे में।

Key Takeaways

  • रानी चटर्जी की नई फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का अनुभव देगी।
  • फिल्म का निर्देशन बंटी ने किया है, जो दर्शकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा।

मुंबई, 9 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अपने प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' जल्द ही टेलीविजन पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए प्रस्तुत होने वाली है। रानी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी।

उन्होंने एक वीडियो में बताया, "तैयार हो जाइए! 'चुगलखोर बहुरिया' अपनी चुगली का खजाना लेकर आ रही है। इसे 13 सितंबर, शनिवार को शाम 6:30 बजे और 14 सितंबर, रविवार को सुबह 10 बजे, केवल भोजपुरी सिनेमा चैनल पर देखिए। इस वीडियो को शेयर करें और मजा लें।"

इस क्लिप में, रानी फिल्म के प्रचार में बोलती हैं, "चुगली में एक अलग ही मजा है। इन दिनों मैं खूब चुगली कर रही हूं, बिल्कुल अपनी नई फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' के किरदार की तरह।"

रानी ने फिल्म के निर्देशक बंटी की सराहना की और कहा कि उनकी मदद से वह अपने किरदार में पूरी तरह ढल पाईं। उन्होंने हंसते हुए कहा, "बंटी ने मुझे चुगली करने की कला सिखाई, जिससे मेरे किरदार को जीवंत करने में बहुत मदद मिली।"

'चुगलखोर बहुरिया' में रानी का नया अवतार दर्शकों को हंसी, ड्रामा और मनोरंजन का अनोखा अनुभव देगा।

उन्होंने अपने किरदार के लिए एक विशेष लुक अपनाया है, जो दर्शकों को गांव की चुलबुली और चालाक बहू की याद दिलाता है। वीडियो में रानी ने नारंगी रंग की साड़ी पहनी है, सिर पर पल्लू, माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ियां हैं। वहीं, बालों को उन्होंने दो लंबी चोटियों में गूंथकर लाल रिबन से सजाया है, जो उनके देसी अंदाज को और निखारता है।

फिल्म का निर्माण अंशुमन सिंह, विनय सिंह, और मधु शर्मा ने मिलकर किया है। इसके निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फिल्म को संगीत साजन मिश्रा ने दिया है। इसकी कहानी सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखी है।

Point of View

बल्कि दर्शकों को एक उत्कृष्ट कहानी भी पेश करेगी।
NationPress
09/09/2025

Frequently Asked Questions

चुगलखोर बहुरिया कब प्रसारित होगी?
यह फिल्म 13 सितंबर को शाम 6:30 बजे और 14 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रसारित होगी।
रानी चटर्जी ने फिल्म में किस प्रकार का किरदार निभाया है?
रानी चटर्जी ने फिल्म में एक चुलबुली और चालाक बहू का किरदार निभाया है।