क्या रानी चटर्जी की 'हम हई जेठानी' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है?
सारांश
Key Takeaways
- रानी चटर्जी की फिल्म 'हम हई जेठानी' का प्रीमियर ६ दिसंबर को।
- ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है।
- फिल्म में कई प्रमुख कलाकार शामिल हैं।
- कहानी में पारिवारिक मुद्दों पर आधारित साजिश है।
- अगली फिल्म 'यूपी वाली-बिहार वाली' जल्द आएगी।
मुंबई, २ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए शानदार ख़बर है, क्योंकि अभिनेत्री रानी चटर्जी की फिल्म 'हम हई जेठानी' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जल्द ही होने जा रहा है। मंगलवार को रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस सूचना को साझा किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में फिल्म की झलक दिखाई, जिसमें उन्होंने लिखा, "फिल्म 'हम हई जेठानी' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ६ दिसंबर शाम ५:३० बजे से शुरू होकर ७ दिसंबर सुबह ९:३० बजे तक चलेगा।"
इस फिल्म का निर्देशन अनिल नैनन ने किया है और इसे संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में रानी के साथ ही खुशी झा, सोनाली मिश्रा, अयाज खान, प्रेम दुबे, रितेश उपाध्याय, गोलू तिवारी, रागिनी यादव, लोटा तिवारी, और प्रकाश जैस भी शामिल हैं। बाल कलाकारों के रूप में हर्ष राज और आदर्श गोयल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जो ४ मिनट ६ सेकंड का है, जिसमें पारिवारिक मुद्दों और संपत्ति के लिए हो रही साजिश पर आधारित कहानी दिखाई गई है।
ट्रेलर की शुरुआत में रानी की माँ बनने की इच्छा को दर्शाया गया है, लेकिन कुछ कारणों से वह माँ नहीं बन पाती हैं। इसके बाद उनके परिवार की झलक दिखाई जाती है, जिसमें उनके दो देवर और देवरानी मिलकर रानी और उनके पति की सेवा करते हैं।
रानी अपनी देवरानी के बच्चों को अपने बच्चों की तरह पालती हैं। कहानी में तब मोड़ आता है जब पता चलता है कि रानी माँ बनने वाली हैं। इसके बाद परिवार के हर सदस्य का असली चेहरा सामने आता है। वे रानी को परेशान करने के लिए विभिन्न तरीकों का सहारा लेते हैं। फिल्म के गाने और डायलॉग्स बेहद दिलचस्प हैं।
इसके अलावा, रानी जल्द ही फिल्म 'यूपी वाली-बिहार वाली' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में रानी और संजना के साथ प्रशांत सिंह, आलोक सिंह राजपूत, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, स्वेता वर्मा और गोपाल चौहान जैसे सितारे शामिल होंगे।