क्या ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म 'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' का वेनिस में प्रीमियर होगा?

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म का प्रीमियर 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा।
- निधि सक्सेना द्वारा निर्देशित यह फिल्म महिलाओं की इच्छाओं पर केंद्रित है।
- फिल्म बरखा की कहानी को प्रस्तुत करती है।
- फिल्म वेनिस के बिएननेल कॉलेज फंड ग्रांट की विजेता है।
- फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य चल रहा है।
मुंबई, २४ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन्स स्टूडियोज में निर्मित फिल्म 'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' इस साल अगस्त में होने वाले प्रतिष्ठित 82वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विश्व प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।
'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' का निर्देशन निधि सक्सेना ने किया है। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म वेनिस के बिएननेल कॉलेज फंड ग्रांट 2025 की विजेता भी रही है। निदेशक की पहली फीचर फिल्म 'सैड लेटर्स ऑफ एन इमेजिनरी वुमन' को 2024 के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया था।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने निदेशक निधि की प्रशंसा करते हुए कहा, "हम निधि की लेखनी से बहुत प्रभावित हुए थे। यह कहानी एक मिथक के साथ ही हमारे वर्तमान से भी जुड़ी हुई है। हम अपने प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से उन लेखकों का समर्थन करते हैं जो नवीनतम लेखन की कोशिश करते हैं और रचनात्मक जोखिम उठाते हैं, निधि भी कुछ ऐसा करने में विश्वास रखती हैं।"
फिल्म 'सीक्रेट्स ऑफ अ माउंटेन सर्पेंट' एक अधिकारी की पत्नी बरखा की कहानी है, जो एक स्कूल शिक्षिका है और जिसका पति सीमा पर तैनात है।
यह फिल्म बरखा नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति से दूर रहने के कारण मणिक गुहो (जिसकी भूमिका आदिल हूसैन निभा रहे हैं) से मिलती है और फिर उसकी ओर आकर्षित हो जाती है। मणिक का आना बरखा के जीवन में प्रतीक्षा, संयम और पुरानी मान्यताओं के नाजुक संतुलन को तोड़ देता है।
फिल्म की लेखिका और डायरेक्टर निधि सक्सेना ने फिल्म के बारे में अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा, "यह कहानी उन महिलाओं की है जो समाज द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़कर अपनी इच्छाओं का चुनाव करती हैं। निधि ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए ऐसे सहयोगी मिले हैं जो उनके विचारों के अनुरूप हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब महिलाओं को अपनी कहानियां सुनाने के लिए पुरुषों की आवाज की आवश्यकता नहीं है।"
जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य बाकी है।