क्या ‘द बंगाल फाइल्स’ कोलकाता में पहली बार दिखाई जाएगी? डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री रहेंगे उपस्थित

सारांश
Key Takeaways
- कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर 13 सितंबर को होगा।
- फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी उपस्थित रहेंगे।
- स्क्रीनिंग में प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र द्वारा होगा।
कोलकाता, 12 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने पूरे देश में धूम मचाई है, लेकिन कोलकाता में इसे अब तक नहीं दिखाया गया है। शनिवार, 13 सितंबर को, इस फिल्म का प्रीमियर यहां होने जा रहा है। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी उपस्थित रहेंगे।
फिल्म की स्क्रीनिंग 'खोला हवा' एनजीओ के द्वारा आयोजित की जा रही है। इसके लिए सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस स्क्रीनिंग में प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के माध्यम से होगा।
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी इस स्क्रीनिंग में उपस्थित होंगी। यह फिल्म राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन में दिखाई जाएगी और शो का समय शाम 4 बजे निर्धारित है।
इस बारे में बात करते हुए भाजपा नेता शिशिर बजरिया ने राष्ट्र प्रेस से कहा, "खोला हवा एनजीओ कल ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर करेगा। इसे बंगाल के कला प्रेमी देखेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे रोकने का कोई औपचारिक आदेश नहीं दिया है, लेकिन इस पर अघोषित बैन लगाया गया है। हम चाहते हैं कि जो इसे देखना चाहते हैं, वे इसे देखें। यह कोई काल्पनिक फिल्म नहीं है; यह इतिहास पर आधारित है।"
वहीं, एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. स्वपन दासगुप्ता ने कहा, "यह अजीब है कि देश के अन्य हिस्सों में यह फिल्म रिलीज हो चुकी है, लेकिन पश्चिम बंगाल में नहीं। हमने यह कदम उठाया है ताकि यहां के लोग इसे देख सकें। हमने 500 लोगों को न्योता भेजा है ताकि वे अपने विचार साझा कर सकें।"
हाल ही में, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की स्क्रीनिंग में हस्तक्षेप की मांग की थी। उनका कहना है कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिलने के बावजूद, इसे पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक प्रदर्शन से रोका जा रहा है।