क्या टीवी शो फैक्ट्री की तरह बन गए हैं? मनोज पाहवा ने छोटे पर्दे के कंटेंट को लेकर साझा किए विचार

Click to start listening
क्या टीवी शो फैक्ट्री की तरह बन गए हैं? मनोज पाहवा ने छोटे पर्दे के कंटेंट को लेकर साझा किए विचार

सारांश

मनोज पाहवा ने 90 और 2000 के दशक के टीवी शो की तुलना आज के कंटेंट से की है। उन्होंने बताया कि कैसे पुराने शो समाज को प्रभावित करते थे और क्यों वर्तमान शो उसी प्रभाव को नहीं छोड़ पा रहे हैं। जानें इस दिलचस्प चर्चा में और क्या कहा प्राजक्ता कोली ने अपनी नई वेब सीरीज 'सिंगल पापा' के बारे में।

Key Takeaways

  • 90 के दशक के टीवी शो ने समाज पर गहरा प्रभाव डाला।
  • वर्तमान शो तात्कालिकता पर निर्भर हो गए हैं।
  • मनोज पाहवा ने पुराने रचनात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।
  • प्राजक्ता कोली का अनुभव नई वेब सीरीज में रोमांचक था।
  • 'सिंगल पापा' 12 दिसंबर को आ रहा है।

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। 1990 और 2000 के दशक के टीवी शो आज भी दर्शकों की यादों में ताजगी लिए हुए हैं। 'ऑफिस ऑफिस', 'जस्ट मोहब्बत' और 'बोल बेबी बोल' जैसे कार्यक्रमों ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि समाज और मनोविज्ञान पर भी गहरी छाप छोड़ी। इस युग के शो आज भी किसी हिट फिल्म की तरह याद किए जाते हैं।

इस विषय पर मनोज पाहवा ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए अपने विचार साझा किए और बताया कि क्यों वर्तमान के टीवी शो उसी तरह की छाप नहीं छोड़ पाते। वहीं, कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने नई वेब सीरीज 'सिंगल पापा' के अनुभव के बारे में बातचीत की और बताया कि फिल्म और टीवी सेट पर काम करना उनके लिए कितना नया और रोमांचक रहा।

राष्ट्र प्रेस को दिए इंटरव्यू में मनोज पाहवा ने कहा, '1990 के दशक में टीवी के काम करने का तरीका बहुत अलग और खास था। उस समय के शो रचनात्मक रूप से बहुत मजबूत होते थे, क्योंकि उन्हें बनाने में समय, सोच और रचनात्मक स्वतंत्रता दी जाती थी।'

उन्होंने कहा, 'हम महीने में सिर्फ चार एपिसोड बनाते थे। एक एपिसोड को बनाने में दो या ढाई दिन लगते थे। पूरे महीने का समय सेट पर एक ब्लॉक की तरह रिजर्व होता था। इससे लेखक और अभिनेता दोनों को पर्याप्त समय मिलता था कि वे कहानी और किरदारों पर काम कर सकें। विषय धीरे-धीरे बनते थे और शो की कहानी में गहराई आती थी।'

उन्होंने बताया कि इस धीमी गति का सबसे बड़ा फायदा यह था कि सभी को काम करने का पूरा समय मिलता था। लेखक नए एपिसोड पर सोच सकते थे, अभिनेता अपने किरदार को समझ सकते थे और दर्शकों को भी हर एपिसोड का आनंद लेने का समय मिलता था।

मनोज ने पुराने लेखक और निर्माता टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जस्ट मोहब्बत' बच्चों और माता-पिता के रिश्तों और मनोविज्ञान पर आधारित था। 'ऑफिस-ऑफिस' भी समाज और रोजमर्रा की जिंदगी के हास्य पर आधारित था। उस समय साहित्य और गहरी कहानियों को टीवी पर लाया जाता था। मुंशी प्रेमचंद और गालिब पर भी आधारित शो बनते थे। अब टीवी शो फैक्ट्री की तरह बन गए हैं, इसलिए वे दर्शकों पर लंबे समय तक असर नहीं छोड़ पाते।'

वहीं, प्राजक्ता कोली ने राष्ट्र प्रेस को बताया कि पहली बार डायरेक्टर के निर्देशन में काम करना उनके लिए कितना अलग और रोमांचक अनुभव था। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मुझे चिंता हो रही थी कि मैं अपने किरदार को कैसे निभाऊंगी। मैं सोच रही थी कि मैं कैसे जान पाऊंगी कि इस लाइन का मकसद क्या है या इससे पहले क्या हुआ। लेकिन यह डर केवल दो दिन में ही गायब हो गया। सेट पर काम करने वाले कलाकारों के साथ अनुभव बहुत ही राहत देने वाला रहा।'

उन्होंने कहा, 'धीरे-धीरे मैं शूटिंग को एन्जॉय करने लगीं। मैं सेट पर आराम से काम करती थी, साथी कलाकारों के साथ चाय पीने और गपशप करने का समय भी मिलता था। मुझे सच में 'सिंगल पापा' के सेट पर बहुत मजा आया।'

दोनों कलाकार नई वेब सीरीज 'सिंगल पापा' में नजर आएंगे। इस सीरीज में मनोज पाहवा, कुणाल खेमू, प्राजक्ता कोली, नेहा धूपिया और आयशा रजा मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं।

'सिंगल पापा' 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Point of View

वहीं आज के शो तात्कालिकता पर निर्भर हो गए हैं। यह विचारशीलता हमारे समाज के लिए महत्वपूर्ण है और इसकी समीक्षा आवश्यक है।
NationPress
08/12/2025

Frequently Asked Questions

मनोज पाहवा ने टीवी शो के बारे में क्या कहा?
मनोज पाहवा ने बताया कि 90 के दशक में टीवी शो रचनात्मक रूप से मजबूत होते थे और उन्हें बनाने में समय और स्वतंत्रता दी जाती थी।
प्राजक्ता कोली ने अपनी नई वेब सीरीज के बारे में क्या बताया?
प्राजक्ता कोली ने कहा कि 'सिंगल पापा' के सेट पर काम करना उनके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव था।
'सिंगल पापा' कब रिलीज होगा?
'सिंगल पापा' 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है।
Nation Press