क्या 'सेना' में सैनिक का किरदार निभाकर विक्रम सिंह चौहान अपने पिता के और करीब आ गए?

सारांश
Key Takeaways
- विक्रम ने अपने पिता के साथ संबंध मजबूत किए हैं।
- किरदार को समझने के लिए उन्होंने गहन तैयारी की।
- सेट पर उनकी टीम के साथ अच्छी बॉंडिंग बनी।
- किरदार की आत्मा को ढूंढना महत्वपूर्ण है।
- सीरीज में अनुभवी कलाकारों के साथ काम किया।
मुंबई, 13 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता विक्रम सिंह चौहान वर्तमान में वेब सीरीज 'सेना-गार्डियन्स ऑफ नेशन' में कैप्टन कार्तिक शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने साझा किया कि इस प्रोजेक्ट ने उन्हें अपने पिता के और करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विक्रम ने बताया, "पहले मेरे पापा मुझसे सीधे बात नहीं करते थे, वे सिर्फ मम्मी से पूछते थे, 'बेटे का फोन आया?' और अगर मैं गलती से रात तक फोन नहीं करता था, तो वे चिंतित हो जाते थे।"
भावुक होकर उन्होंने कहा, "लेकिन जब से मैंने इस सीरीज की शूटिंग शुरू की, मैंने उन्हें खुद कॉल करना शुरू कर दिया, और अब मैं बिना किसी हिचक के उन्हें गले भी लगा लेता हूं।"
विक्रम ने बताया कि इस किरदार को समझने के लिए उन्होंने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की परीक्षाओं की तैयारी की। उन्होंने कहा, "डायरेक्शन टीम द्वारा दी गई अध्ययन सामग्री पढ़कर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं स्वयं एसएसबी की तैयारी कर रहा हूं। आखिरी बार मैंने इतनी पढ़ाई अपने बोर्ड्स के लिए की थी!"
उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार सेना की वर्दी पहनी, तो उन्हें सैनिक के मानसिकता को समझने में मदद मिली। "जब मैंने वर्दी पहनी, तो किरदार का मुझे आधार मिला।"
विक्रम ने कहा, "किसी भी किरदार में सबसे पहले मैं उसकी आत्मा ढूंढता हूं। एक बार जब वह मिल जाए, तो चाल, विचार, और हाव-भाव सब कुछ अपने आप सही हो जाता है।"
उन्होंने बताया कि सेट पर जाने से पहले ही उनकी टीम के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। "रीडिंग सेशन के दौरान हम इतने जुड़ गए कि अब यह टीम मेरी नई फैमिली बन गई है। वहीं, निर्देशक अभिनव आनंद के साथ बातचीत ने माहौल को सहज बना दिया। यशपाल सर मेरे लिए असल में भी पिता जैसे हैं, और शर्ली सेतिया के साथ काम करना और भी मजेदार रहा।"
विक्रम ने कहा कि वे पहले मृत्युंजय नामक किरदार के लिए ऑडिशन देने गए थे, लेकिन उन्हें कार्तिक शर्मा का रोल ऑफर हुआ। उन्होंने बताया, "मैं मृत्युंजय के किरदार के ऑडिशन के लिए गया था, लेकिन बाद में मुझे कैप्टन कार्तिक शर्मा की स्क्रिप्ट दी गई, और कुछ रीडिंग सेशन के बाद मुझे इस किरदार के लिए फाइनल कर दिया गया।"
सीरीज का निर्देशन अभिनव आनंद ने किया है; इसमें यशपाल शर्मा और शर्ली सेतिया भी मुख्य भूमिका में हैं।