क्या यामी गौतम के बर्थडे पर पति आदित्य धर ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी?
सारांश
Key Takeaways
- यामी गौतम का 37वां जन्मदिन विशेष था।
- आदित्य धर ने भावुक संदेश के जरिए बधाई दी।
- दोनों की प्रेम कहानी फिल्मी है।
- यामी की बहन ने भी उन्हें बधाई दी।
- उन्होंने साधारण तरीके से शादी की थी।
मुंबई, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने 37वें जन्मदिन पर पति और फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य धर से सोशल मीडिया पर एक विशेष बधाई प्राप्त की। आदित्य ने खुद को खुशनसीब बताते हुए कहा कि यामी उनकी प्रिय इंसान हैं।
आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर यामी के एक वीडियो मोंटाज को साझा करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे यामी। तुम मेरी पसंदीदा इंसान हो, जिससे बात करना, जिसके साथ हंसना, और चीजें योजना बनाना अच्छा लगता है। तुम इतनी देने वाली, ख्याल रखने वाली हो और तुम्हारा मेरी जिंदगी में होना मुझे बहुत खुश करता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं खुशनसीब हूं कि मुझे यह जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने का मौका मिला। मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। आई लव यू!"
यामी ने पति के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मैं अभी बहुत इमोशनल हूं। हर चीज के लिए धन्यवाद, मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"
यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए विशेष तस्वीरों के साथ बधाई दी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, "सबके दिलों की रानी यामी को जन्मदिन की ढेरों बधाई। तुम सबसे खूबसूरत, सबका ध्यान रखने वाली, और सबसे प्यार करने वाली दीदी हो। भगवान करे तुम्हें हमेशा खुशियां और सफलता मिलती रहे। हैप्पी बर्थडे दीदी!"
इस पोस्ट में सुरीली, यामी को शादी में चूड़ा पहनाते हुए नजर आ रही हैं।
यामी गौतम और आदित्य धर की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी, जहां आदित्य ने फिल्म का निर्देशन किया और यामी ने एक अंडरकवर रॉ एजेंट का किरदार निभाया। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद, साल 2021 में दोनों ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक साधारण समारोह में शादी कर ली।