क्या आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान हैं? अपनाएं ये दो मिनट की असरदार फेस एक्सरसाइज

सारांश
Key Takeaways
- फेस एक्सरसाइज से डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं।
- यह एक्सरसाइज त्वचा को ताजगी और निखार देती है।
- गहरी सांसें लेने से मानसिक सुकून मिलता है।
- रोजाना नियमितता से बेहतर परिणाम मिलते हैं।
- सिर्फ दो मिनट में की जा सकती है।
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। वर्तमान की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में हम अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर रहे हैं। विशेष रूप से मानसिक थकान, नींद की कमी और गलत खान-पान के कारण हमारी त्वचा और आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स एक आम समस्या बन चुके हैं।
चाहे वह ऑफिस में लंबे समय तक स्क्रीन के सामने बैठना हो या देर रात तक मोबाइल चलाना, इन सब कारणों से डार्क सर्कल्स और अधिक गहरे होते जाते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती प्रभावित होती है। ऐसे में हर कोई इससे छुटकारा पाना चाहता है, वो भी बिना किसी महंगे उपचार या केमिकल उत्पादों के।
आयुष मंत्रालय और योग विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ आसान घरेलू उपाय और फेस एक्सरसाइज न केवल डार्क सर्कल्स से राहत दिला सकती हैं, बल्कि चेहरे की त्वचा को भी युवा और चमकदार बना सकती हैं। इनमें से एक बेहद सरल लेकिन प्रभावी उपाय है चेहरे की एक विशेष एक्सरसाइज, जिसे आप दिन में कभी भी कर सकते हैं। इस एक्सरसाइज के लिए न तो किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता होती है, न ही किसी महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की।
इस एक्सरसाइज की शुरुआत गुनगुने पानी से होती है। सबसे पहले, एक गिलास हल्का गुनगुना पानी लें और उसे मुंह में भर लें। अब, मुंह में पानी भरे रहने के दौरान अपने चेहरे की सभी मांसपेशियों को जितना हो सके टाइट करें। इस स्थिति में लगभग दो मिनट तक रुकें। इसके बाद पानी को बाहर निकाल दें। दिखने में यह एक्सरसाइज जितनी सरल लगती है, असर में यह उतनी ही प्रभावशाली है।
यह प्रक्रिया चेहरे की भीतरी मांसपेशियों को हल्की स्ट्रेच देती है, जिससे वहां ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। जब चेहरे की कोशिकाओं तक भरपूर ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं, तो त्वचा स्वाभाविक रूप से स्वस्थ और दमकती दिखती है। आंखों के नीचे की सूजन धीरे-धीरे कम होने लगती है और काले घेरे हल्के पड़ने लगते हैं। इसके अलावा, चेहरे को टाइट करने से त्वचा की टोनिंग होती है, जिससे झुर्रियों की शुरुआत भी रोकी जा सकती है।
इस एक्सरसाइज को रोजाना दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी जाती है, विशेषकर उनके लिए जो दिनभर स्क्रीन के सामने रहते हैं या जिनकी नींद पूरी नहीं हो पाती। ऐसे लोगों में डार्क सर्कल्स का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, क्योंकि लगातार थकान और नींद की कमी से आंखों के नीचे की त्वचा सबसे पहले प्रभावित होती है।
फेस टाइटनिंग एक्सरसाइज न केवल इस क्षेत्र की मांसपेशियों को मजबूत करती है, बल्कि मानसिक सुकून भी प्रदान करती है। जब हम इसे करते हैं, तब हम अनजाने में कुछ देर के लिए गहरी सांसें भी लेने लगते हैं, जिससे शरीर और दिमाग को शांति मिलती है। यह भी एक वजह है कि इसे एक प्रकार का माइक्रो मेडिटेशन भी कहा जा सकता है, जो चेहरे पर भी असर करता है और मन पर भी।