क्या 'पेरिमेनोपॉज' पर गुल पनाग ने अपने अनुभव साझा किए हैं? जानिए उनके लिए एडवेंचर का मतलब
सारांश
Key Takeaways
- एडवेंचर का मतलब समझना जरूरी है।
- पेरिमेनोपॉज एक नई यात्रा है।
- हर दिन को एक एडवेंचर के रूप में जीना चाहिए।
- जीवन में योजनाएं हमेशा काम नहीं करतीं।
- बदलते शरीर के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण रखना आवश्यक है।
मुंबई, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री गुल पनाग ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में एडवेंचर के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने पेरिमेनोपॉज का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके लिए यह एक नई जीवन यात्रा है।
गुल ने कहा, "मैं हमेशा अपने एडवेंचर के शौक के लिए जानी जाती हूं। लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि एडवेंचर का मेरे लिए क्या अर्थ है। दरअसल, यह केवल लापरवाह होने का नाम नहीं है, बल्कि यह सोच-समझकर जोखिम उठाने का एक तरीका है, जो हमें हमारी कम्फर्ट जोन से बाहर निकालता है।"
उन्होंने बताया, "इस वर्ष मैंने अनुभव किया कि चाहे कितनी भी योजना बना लो, जीवन में चीजें हमेशा वैसी नहीं होती, जैसी हम सोचते हैं। इसलिए अब मैं हर दिन को एक एडवेंचर के रूप में देखती हूं।"
गुल ने अपने पायलट होने के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि उड़ान के दौरान वे हमेशा वैकल्पिक रास्तों और इमरजेंसी के लिए तैयार रहते हैं। यही सिद्धांत मैं अपनी दैनिक जीवन में भी अपनाने की कोशिश कर रही हूं।
उन्होंने पेरिमेनोपॉज के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, "यह मेरे लिए एक नया एडवेंचर है। कभी मैं अपनी पुरानी जींस में फिट हो जाती हूं, तो कभी जिप नहीं चढ़ती।"
गुल ने तय किया है कि वे अपने शरीर और कपड़ों को भी एडवेंचर के नजरिए से देखेंगी। उनके पास लूज फिट और नॉर्मल फिटेड कपड़े हैं, और वे वही पहनती हैं जो उन्हें फिट बैठता है।