क्या बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स में चीन के खिलाड़ियों ने चार फाइनल मैचों में प्रवेश किया?

Click to start listening
क्या बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स में चीन के खिलाड़ियों ने चार फाइनल मैचों में प्रवेश किया?

सारांश

बीजिंग में आयोजित बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स-2025 के सेमीफाइनल में चीन के चार खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई है। जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी पहुंचे फाइनल में और उनके मुकाबले कौन-कौन से खिलाड़ी करेंगे।

Key Takeaways

  • बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स-2025 का आयोजन बीजिंग में हुआ।
  • चीन ने गोल्ड मेडल की उम्मीदें बढ़ाई हैं।
  • चार चीनी खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे हैं।
  • महिला डबल्स में दक्षिण कोरिया और जापान की जोड़ियों का मुकाबला होगा।
  • शी यूछी का सामना फ्रेंच खिलाड़ी से होगा।

बीजिंग, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स- 2025 के सेमीफाइनल 20 दिसंबर को चीन के हांग्चो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में समाप्त हुए।

फाइनल में दो चीनी मिक्स्ड डबल्स जोड़ियों की उपस्थिति से चीन का गोल्ड मेडल निश्चित हो गया है। इसके साथ शी यूछी, वांग चियी और ल्यांग वेइखांग/वांग चांग ने क्रमशः पुरुष एकल, महिला एकल और पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाई है।

शी यूछी चैंपियनशिप के लिए फ्रेंच खिलाड़ी पोपोव से मुकाबला करेंगे। वांग चियी का सामना दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी एन से-यंग से होगा। चीनी पुरुष युगल ल्यांग वेइखांग/वांग चांग, दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम वोन-हो/सियो सेउंग-जे को चुनौती देंगे। वहीं, महिला डबल्स का फाइनल दक्षिण कोरियाई जोड़ी बाएक हा ना/ली सो ही और जापानी जोड़ी युकी फुकुशिमा/मायू मात्सुमोतो के बीच होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

बल्कि यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है कि वे अपने खेल में सुधार करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करें।
NationPress
21/12/2025

Frequently Asked Questions

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में कौन से देश के खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे?
चीन के खिलाड़ियों ने चार फाइनल मैचों में प्रवेश किया है।
फाइनल में किन-किन खिलाड़ियों का मुकाबला होगा?
फाइनल में शी यूछी, वांग चियी, ल्यांग वेइखांग/वांग चांग और अन्य खिलाड़ियों का मुकाबला होगा।
Nation Press