क्या ट्रंप ने क्यूबा को अल्टीमेटम दिया है, कहा 'समझौता कर लो, नहीं तो देर हो जाएगी'?
सारांश
Key Takeaways
- डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को एक स्पष्ट अल्टीमेटम दिया है।
- क्यूबा की अर्थव्यवस्था वेनेजुएला पर निर्भर है।
- अमेरिका का लक्ष्य क्यूबा में सत्ता परिवर्तन करना है।
- मार्को रुबियो को क्यूबा की कमान सौंपने का सुझाव दिया गया है।
- ट्रंप की नीति क्यूबा पर अमेरिकी दबाव बढ़ाने की है।
नई दिल्ली, 11 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरेबियाई देश क्यूबा को एक स्पष्ट चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि क्यूबा अमेरिका के साथ समझौता नहीं करता है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, "वेनेजुएला से मिलने वाली उनकी लाइफलाइन अब समाप्त की जा रही है। अमेरिका के साथ डील करो, अन्यथा ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए। जीरो! अब कुछ नहीं मिलेगा, न तो क्यूबा को तेल मिलेगा और न ही कोई वित्तीय सहायता—जीरो (शून्य)!" इस घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, "मैं उन्हें सलाह देता हूं कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, वे डील कर लें।"
ट्रंप का यह बयान केवल एक चेतावनी नहीं बल्कि क्यूबा की अर्थव्यवस्था पर एक स्पष्ट आक्रमण है। दशकों से, क्यूबा अपनी ऊर्जा जरूरतों और आर्थिक अस्तित्व के लिए वेनेजुएला के सस्ते तेल और वित्तीय सहायता पर निर्भर रहा है। हाल में आई रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका अब वेनेजुएला के तेल निर्यात को नियंत्रित कर रहा है। ऐसे में क्यूबा तक पहुंचने वाली सप्लाई चेन को काटना अमेरिका के लिए आसान हो गया है। इसी कारण ट्रंप जीरो और लाइफलाइन खत्म करने की बात कर रहे हैं।
अमेरिका चाहता है कि क्यूबा में सत्ता परिवर्तन हो या फिर वह पूरी तरह उनके सामने नत नतमस्तक हो जाए। ट्रंप की दूसरी पोस्ट इस बात की पुष्टि करती है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को क्यूबा की कमान सौंपने का सुझाव दिया है। रुबियो के क्यूबा से संबंधों के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर क्लिफ स्मिथ नाम के यूजर के 8 जनवरी को पोस्ट किए गए एक संदेश को रीपब्लिश किया, जिसमें लिखा था, “मार्को रुबियो क्यूबा के राष्ट्रपति होंगे,” और साथ में एक रोने-हंसने वाला इमोजी भी था।
इस रीपोस्ट पर ट्रंप ने टिप्पणी करते हुए लिखा, “मुझे तो यह अच्छा लग रहा है!” यह यूजर, जिसे “कंजर्वेटिव कैलिफोर्नियाई” बताया गया है, के पास 500 से भी कम फॉलोअर्स हैं।