क्या थ्येनचिन में 2025 एससीओ डिजिटल अर्थव्यवस्था मंच का उद्घाटन हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- एससीओ डिजिटल अर्थव्यवस्था मंच का उद्घाटन थ्येनचिन में हुआ।
- 12 डिजिटल अर्थव्यवस्था सहयोग परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए।
- मंच का थीम 'डिजिटल अर्थव्यवस्था की नई कड़ियां' है।
- 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने का लक्ष्य।
बीजिंग, 11 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। चीन के थ्येनचिन शहर में 2025 शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) डिजिटल अर्थव्यवस्था मंच का 11 जुलाई को उद्घाटन किया गया। इस मंच पर कई डिजिटल अर्थव्यवस्था सहयोग परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए।
इस दौरान चीन, कज़ाकिस्तान, पाकिस्तान, मिस्र और अन्य देशों के बीच मिलकर कुल 12 डिजिटल अर्थव्यवस्था सहयोग परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए। इन परियोजनाओं में सीमा पार ई-कॉमर्स, स्मार्ट सिटी निर्माण और डिजिटल नवाचार जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हस्ताक्षरित परियोजनाओं में चीन-मिस्र (अलेक्जेंड्रिया) डिजिटल इंटेलिजेंस हाई-टेक पारिस्थितिक औद्योगिक पार्क विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल अर्थव्यवस्था और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में चीन की अग्रणी तकनीकों का उपयोग करते हुए मिस्र के डिजिटल परिवर्तन में योगदान देगा।
इस दौरान "चीन-एससीओ डिजिटल अर्थव्यवस्था सहयोग विशिष्ट मामला संग्रह (2025)" भी जारी किया गया, जिसका उद्देश्य एससीओ देशों के बीच डिजिटल प्रौद्योगिकी के आपूर्ति और मांग पक्षों के बीच प्रत्यक्ष संवाद को बढ़ावा देना है।
इस वर्ष मंच का थीम है— "डिजिटल अर्थव्यवस्था की नई कड़ियां, संयुक्त रूप से सहयोग के लिए नए आयाम का विस्तार"। इसका मकसद सदस्य देशों के बीच संवाद और आपसी सीख को बढ़ाना, सहयोग को गहरा करना, और डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में एक मजबूत साझेदारी का निर्माण करना है।
इस आयोजन में एससीओ सदस्य देशों की सरकारों, व्यवसायों, विश्वविद्यालयों, थिंक टैंकों और अन्य संस्थानों के 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिन्होंने डिजिटल भविष्य की दिशा में सामूहिक सहयोग और संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)