क्या 2026 में ओटीटी पर ये बड़ी पॉपुलर वेब सीरीज दस्तक देंगी, हीरामंडी-2 भी शामिल?
सारांश
Key Takeaways
- 2026 में कई पॉपुलर वेब सीरीज रिलीज होंगी।
- 'हीरामंडी-2' का इंतजार है।
- सीरीज में थ्रिलर और सस्पेंस का तड़का होगा।
- इमरान हाशमी और भूमि पेडनेकर जैसे सितारों की वापसी।
- ओटीटी पर युद्ध नाटक भी देखने को मिलेगा।
मुंबई, 1 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। वर्ष 2026, केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी वेब सीरीज के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष बनने वाला है। इस साल कई मेगा बजट सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
कुछ सीरीज अपने सीक्वल के साथ वापसी करेंगी, जबकि अन्य नई थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होंगी। आइए जानते हैं कि 2026 में ओटीटी पर कौन सी सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' ने ओटीटी पर काफी शोर मचाया था। भले ही यह सीरीज विवादों में रही, लेकिन नेटफ्लिक्स पर इसकी रैंकिंग टॉप वन रही। अब 2026 में इसका दूसरा पार्ट 'हीरामंडी-2' आने की संभावना है। इसकी घोषणा हो चुकी है, लेकिन रिलीज डेट अभी भी सस्पेंस में है। इसमें एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं।
सीरीज 'गुल्लक' का पांचवा सीजन इसी साल आ सकता है, जिसमें एक मध्यवर्गीय परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दर्शाया जाएगा।
सीरीज 'पंचायत' का पांचवां सीजन भी इस वर्ष रिलीज होने की उम्मीद है। पहले सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था।
इमरान हाशमी की सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' भी इसी साल रिलीज होगी, जिसमें इमरान एक कस्टम ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।
जुए के खेल पर आधारित 'मटका किंग' सीरीज भी इस साल देखने को मिलेगी।
इम्तियाज अली की वेब सीरीज 'ओ साथी रे' में अदिति राव हैदरी और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे होंगे।
भूमि पेडनेकर की सीरीज 'दलदल' में वह एक डीसीपी का किरदार निभाएंगी, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी हैं।
'ऑपरेशन सफेद सागर' भी 2026 में ओटीटी पर आएगी, जो एक अद्भुत युद्ध नाटक होगी, जो 1999 की कारगिल युद्ध से संबंधित होगी।