क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 46.18 करोड़ रुपए की योजनाओं का अनुमोदन किया?
सारांश
Key Takeaways
- मुख्यमंत्री ने सीवरेज प्रबंधन के लिए 43.68 करोड़ रुपए की योजनाओं का अनुमोदन किया।
- रूद्रपुर में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई।
- वन डिस्ट्रिक्ट-वन फेस्टिवल के तहत महोत्सव आयोजित होंगे।
देहरादून, 16 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीवरेज प्रबंधन से संबंधित 43.68 करोड़ रुपए की लागत की चार योजनाओं को मंजूरी दी है। इसके साथ ही, उन्होंने रूद्रपुर में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की स्वीकृति भी दी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वीकृत योजनाओं में हरिद्वार के भगत सिंह कॉलोनी, हरिपुरकलां में सीवेज सिस्टम (लागत 11.22 करोड़ रुपए), नैनीताल जिले में दुर्गा सिटी चौराहा नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड तक सीवरेज योजना (लागत 9.49 करोड़ रुपए), और देहरादून के पथरीयापीर, नीलकंठ विहार, इंदिरा कॉलोनी एवं चुक्खुवाला में सीवर लाइन बिछाने के कार्य (लागत 13.91 करोड़ रुपए) शामिल हैं। इसके अलावा, देहरादून जलोत्सरण योजना के अंतर्गत साकेत नगर कॉलोनी कैनाल रोड के जोन-सी के छूटे हुए क्षेत्र की सीवरेज योजना (लागत 9.06 करोड़ रुपए) भी स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री ने जनपद ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर के नर्सिंग कॉलेज के अकादमिक ब्लॉक और स्थल विकास के लिए 2.50 करोड़ रुपए की राशि जारी करने का अनुमोदन भी दिया है।
हाल ही में, सीएम पुष्कर धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रमुख पर्यटक स्थलों से संबंधित सड़क, होटल और अन्य बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए। मुख्यमंत्री स्वयं सड़क मार्ग से यात्रा कर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही, शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन फेस्टिवल' के तहत राज्य के प्रत्येक जनपद में एक भव्य महोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए, जो संबंधित जनपद की विशेष पहचान बने। इन महोत्सवों में जनपद के विशिष्ट महानुभावों, प्रवासियों, और ग्राम प्रधानों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, राज्य स्तर पर एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए, जिसमें देश-विदेश से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इन आयोजनों में आम जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।