क्या अजय देवगन ने 'इश्क' के 28 साल पूरे होने पर अपनी लव स्टोरी साझा की?
सारांश
Key Takeaways
- अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी का आरंभ 'इश्क' के सेट से हुआ।
- फिल्म 'इश्क' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की।
- अजय और काजोल ने 1998 में शादी की थी।
- इस फिल्म ने दोनों के करियर को नई दिशा दी।
- अजय देवगन आज भी काजोल पर अपना प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
नई दिल्ली, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। साल 1997 में रिलीज़ हुई रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'इश्क' को कौन भूल सकता है? इस फिल्म में काजोल, अजय देवगन, आमिर खान और जूही चावला जैसे बड़े सितारे थे, और यह फिल्म उस साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट साबित हुई।
अब इस फिल्म को रिलीज़ हुए 28 साल पूरे हो गए हैं, और अजय देवगन ने अपनी लव स्टोरी और फिल्म को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म और परिवार की तस्वीरें साझा करते हुए 'इश्क' के 28 साल पूरे होने की जानकारी दी है। पहली तस्वीर में अजय और काजोल वरमाला पहने नजर आ रहे हैं और उस पर लिखा है, "इश्क हुआ।" दूसरी तस्वीर में अजय ने अपनी शादी की तस्वीर साझा की और लिखा, "कैसे हुआ।" तीसरी तस्वीर में वे अपने दोनों बच्चों और काजोल के साथ दिख रहे हैं और लिखा है, "अच्छा हुआ।" इन तीन तस्वीरों के माध्यम से अजय ने अपनी लव स्टोरी को इश्किया अंदाज में पेश किया है।
काजोल और अजय देवगन की लव स्टोरी भी 'इश्क' के सेट पर ही शुरू हुई थी। इससे पहले उनकी पहली मुलाकात 1995 में फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी, जहां दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी क्योंकि अजय का स्वभाव कम बोलने वाला था। काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले उन्हें अजय खड़ूस लगते थे क्योंकि वे किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। दोनों ने 1995 में ही फिल्म 'गुंडाराज' में काम किया, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और इश्क के सेट पर दोनों को अपने प्यार का एहसास हुआ।
फिल्म 'इश्क' का सेट उनके लिए खास रहा, क्योंकि यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। इसके बाद दोनों ने 1998 में फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में काम किया। कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान काजोल ने अजय से शादी करने का फैसला किया और शादी के लिए दो शर्तें रखी। उन्होंने कहा था कि यदि फिल्म 'प्यार तो होना ही था' हिट रही तो वे अगले साल शादी कर लेंगे और शादी के बाद दो महीने तक हनीमून मनाएंगे।
15 जुलाई 1998 को रिलीज़ हुई यह फिल्म हिट हुई, और काजोल और अजय ने 1998 में शादी कर ली। 'इश्क' के सेट से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी अब एक प्यारे परिवार में बदल चुकी है। फिल्म के 28 साल बाद भी अजय काजोल पर अपने प्यार की बारिश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।