क्या भागलपुर में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई?

Click to start listening
क्या भागलपुर में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई?

सारांश

भागलपुर में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों और चुनावी प्रगति पर चर्चा की गई। जानें इस बैठक में क्या महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Key Takeaways

  • चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है।
  • मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
  • प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा उप विकास आयुक्त द्वारा किया जाएगा।
  • शहरी क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को सूचना प्रदान की जाएगी।

भागलपुर, 27 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। इसमें नोडल पदाधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। कुल 16 प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए भागलपुर के 6 और कहलगांव के 3 स्कूलों का चयन किया गया है। पहले चरण में 20,000 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। रैंडमाइजेशन के बाद इनका दोबारा प्रशिक्षण होगा, जिसमें पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 से 100 मॉक पोल करवाए जाएंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर और मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण अंत में होगा।

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की पूरी सूची तैयार की जाए और वे स्वयं प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा करेंगे। कंप्यूटराइजेशन और वेबकास्टिंग कोषांग के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने बताया कि वेबकास्टिंग का प्रशिक्षण कर्मियों की नियुक्ति के बाद होगा। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डायरेक्टर एनईपी ने जिला स्वीप योजना की जानकारी दी।

प्रदीप कुमार ने हर दिन एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभागों के कर्मियों के साथ-साथ स्काउट-गाइड, एनसीसी और एनएसएस के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया। बैठक में बताया गया कि पिछले लोकसभा चुनाव में भागलपुर शहरी क्षेत्र का वोटर टर्नआउट बहुत कम रहा। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी ने कहा कि हर महाविद्यालय में 2 से 10 कैंपस एंबेसडर नियुक्त किए जाएंगे, जिसके लिए प्राचार्यों को जिम्मेदारी दी गई है। उप विकास आयुक्त ने डायरेक्टर एनईपी को प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित करने के निर्देश दिए।

शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। एमसीएमसी और मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि एमसीएमसी चुनाव के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर निगरानी रखती है। पेड न्यूज मिलने पर कार्रवाई की जाती है।

प्रिंट मीडिया के विज्ञापनों का डीएवीपी दर से मूल्यांकन कर व्यय रिपोर्ट रोजाना भेजी जाती है। निर्वाचन आयोग की तय तारीखों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और मीडिया को मतदान-मतगणना कवरेज के लिए परमिशन लेटर दिए जाएंगे।

Point of View

कि हर नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इस प्रकार की बैठकें न केवल चुनावी तैयारियों को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति लोगों के विश्वास को भी मजबूत करती हैं।
NationPress
27/09/2025

Frequently Asked Questions

भागलपुर में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में क्या मुख्य बिंदु थे?
बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता अभियानों और चुनाव कर्मियों की प्रगति पर चर्चा की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम कब शुरू होगा?
चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण पहले ही शुरू हो चुका है और कुल 16 प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।