क्या भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठ और घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा?: प्रधानमंत्री मोदी

Click to start listening
क्या भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठ और घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा?: प्रधानमंत्री मोदी

सारांश

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर घुसपैठ के मुद्दे को लेकर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा सरकार आने पर घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है, जो राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है।

Key Takeaways

  • भाजपा सरकार घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।
  • पश्चिम बंगाल में जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है।
  • घुसपैठ से dange बढ़ रहे हैं।
  • मतुआ और नामशूद्र समुदाय को सुरक्षा की गारंटी दी गई है।
  • सीएए के माध्यम से शरणार्थियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

मालदा, 17 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुसपैठ के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में कहा कि भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठ और घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठ एक गंभीर समस्या बन चुकी है। दुनिया के विकसित देशों में, जिनके पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है, वे अपने देशों से घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं। पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को हटाना अत्यंत आवश्यक है।

मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में जनसंख्या का संतुलन बिगड़ रहा है। यहां के निवासी मुझे बताते हैं कि कई जगह बोलचाल और भाषा में भी परिवर्तन आ रहा है। घुसपैठियों की बढ़ती संख्या के कारण मालदा, मुर्शिदाबाद और अन्य क्षेत्रों में दंगे भी बढ़ने लगे हैं।

जनता से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें घुसपैठियों और सत्ताधारी दल के गठजोड़ को खत्म करना होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठ और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, "यह मोदी की गारंटी है कि पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर होने वाली हिंसा से बचने के लिए भारत में आए मतुआ और नामशूद्र समुदाय के शरणार्थियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इन शरणार्थियों को डरने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे व्यक्तियों को संविधान ने भारत में रहने का अधिकार दिया है। हमारी सरकार ने सीएए के माध्यम से पूरी सुरक्षा दी है। नई भाजपा सरकार मतुआ और नामशूद्र समुदाय के शरणार्थियों के विकास कार्यों को तेज करेगी।

Point of View

बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा और सांस्कृतिक पहचान से भी जुड़ा हुआ है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी नागरिकों को समान अधिकार और सुरक्षा मिले।
NationPress
17/01/2026

Frequently Asked Questions

घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
क्या घुसपैठ से पश्चिम बंगाल में दंगे बढ़े हैं?
जी हां, पीएम मोदी ने बताया कि घुसपैठियों की बढ़ती संख्या के कारण राज्य के कई क्षेत्रों में दंगे होने लगे हैं।
Nation Press